कोरोना महामारी ने जहां कारोबार बुरी तरह प्रभावित किया है वहीं त्यौहारों की मिठास भी खत्म कर दी है। आम जगजीवन बदहाली की कगार पर है।
आगामी रक्षाबंधन पर आगरा शहर की बहनों ने अनोखा रक्षाबंधन मनाने का तरीका खोज लिया है।
दरअसल आगरा में प्राइवेट बिजली कंपनी टोरेंट के बढ़ते बिलों की वज़ह से और लॉक डाउन का तीन महीने का बिजली बिल माफ करने के लिये शहर की बहनों ने टोरेंट कर्मचारियों को 101 राखी भेजी है।
उन्होंने टोरेंट दफ़्तर में पहुँचकर टोरेंट पॉवर के अधिकारियों को लिफ़ाफ़े में बंदकर कर राखी भेंट की है। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है।
कोरोना काल में इस त्यौहार को मनाना भारी पड़ रहा है। इसलिए शहर की समस्त बहनों ने टोरेंट कर्मचारियों और अधिकारियों को राखी दी है ताकि ईश्वर उनकी हिफाजत करे।
इसके साथ ही हमने नेक में टोरेंट पॉवर से तीन माह यानि लॉक डाउन के दौरान का बिजली का बिल माफ करने की मांग की है।
बहनों ने कहा कि हमें उम्मीद है टोरेंट पॉवर के भाई बहनों को निराश न करेंगे। गौरतलब है कि टोरेंट पॉवर बिजली कम्पनी कोरोना महामारी में काफी दरियादिली दिखाई थी और 105 करोड़ की बड़ी धनराशि सरकार के खाते में डाले थे।