आगरा के नेशनल हाईवे पर बने गुरुद्वारा, गुरु का ताल कट पर आये दिन होने वाले एक्सिडेंट को देखते हुए इस कट को बंद कर दिया गया है। ऐसे में अब यहां से गुजरने वाले लोगों को घूमकर जाना होगा। जिसके लिए उन्हें सिकंदरा और आईएसबीटी से यू टर्न होकर वापस आना पड़ेगा जिससे लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा। लेकिन गलत दिशा में चलने वाले वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करेगी।
गुरुद्वारा गुरु के ताल पर हो रहे हादसे को देखते हुए और उसके निदान के लिए नित नए प्रयोग किए गए हैं। इसी प्रयोग के तहत रात में भगवान टॉकीज से आईएसबीटी की ओर से गुरु के ताल पर आने वाले वाहनों के लिए सर्विस रोड के कट को बंद कर दिया गया है। इसी तरह से दूसरी तरफ के कट को भी बंद कर दिया गया है।
बता दें कि आईएसबीटी की ओर से आने वाले वाहनों को अब भावना एस्टेट सहित अन्य कॉलोनी में जाने के लिए सिकंदरा से यू टर्न लेने की सुविधा दी गई है, ऐसे ही भावना एस्टेट की ओर से आने वाले परिवहन को आवास विकास कॉलोनी जाने के लिए आईएसबीटी के पास से, फ्लाईओवर के नीचे से यूटर्न लेना पड़ेगा। वहीं ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस कर्मी भी तैनात किए जा रहे हैं, जिससे गलत दिशा में वाहन ना जाए।
बता दें कि संबंधित विभाग द्वारा किए गए नए प्रयोग से लोगों को यू-टर्न लेने के लिए अब चार किलोमीटर की दूरी और बड़ गई है। जिसके कारण सिकंदरा चौराहे पर जाम के हालात बने रहेंगे।