1. हिन्दी समाचार
  2. आगरा
  3. Agra News: आगरा नगर निगम का म्युनिसिपल बॉन्ड रहा सुपरहिट, निवेशकों से मिली 174 करोड़ की बोलियां तय राशि से 3.5 गुना अधिक

Agra News: आगरा नगर निगम का म्युनिसिपल बॉन्ड रहा सुपरहिट, निवेशकों से मिली 174 करोड़ की बोलियां तय राशि से 3.5 गुना अधिक

आगरा नगर निगम के पहले म्युनिसिपल बॉन्ड को बाजार में शानदार प्रतिक्रिया मिली है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुत इस बॉन्ड के लिए निवेशकों से कुल 174 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं, जोकि जारी राशि 50 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.5 गुना अधिक रहीं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Agra News: आगरा नगर निगम का म्युनिसिपल बॉन्ड रहा सुपरहिट, निवेशकों से मिली 174 करोड़ की बोलियां तय राशि से 3.5 गुना अधिक

आगरा नगर निगम के पहले म्युनिसिपल बॉन्ड को बाजार में शानदार प्रतिक्रिया मिली है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुत इस बॉन्ड के लिए निवेशकों से कुल 174 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं, जोकि जारी राशि 50 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.5 गुना अधिक रहीं। इस सफलता ने न केवल आगरा नगर निगम की वित्तीय साख को मजबूत किया है, बल्कि नगर विकास की योजनाओं को भी नई गति दी है।

निवेशकों का भरोसा: ‘AA’ रेटिंग और उच्च प्रतिसाद

इस बॉन्ड को इंडिया रेटिंग्स और अक्यूइट रेटिंग्स जैसी प्रतिष्ठित क्रेडिट एजेंसियों द्वारा ‘AA’ रेटिंग प्रदान की गई है, जो इसकी उच्च गुणवत्ता और कम जोखिम को दर्शाता है। इस शानदार प्रतिसाद से स्पष्ट है कि निवेशक आगरा नगर निगम की वित्तीय प्रबंधन प्रणाली और गवर्नेंस पर पूरा विश्वास रखते हैं।

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा, “यह निधियां आगरा की अधोसंरचना को मजबूती देने के लिए इस्तेमाल की जाएंगी और शहर को स्मार्ट और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम साबित होंगी।”

बॉन्ड से जुटाई गई राशि से शुरू होंगी 3 बड़ी परियोजनाएं

1. वर्किंग वुमेन हॉस्टल

  • उद्देश्य: कार्यरत महिलाओं को सुरक्षित व किफायती आवास उपलब्ध कराना
  • लाभ: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा और शहर में कामकाजी महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहन

2. को-वर्किंग स्पेस व मनोरंजन केंद्र

  • आधुनिक ऑफिस सुविधाएं जैसे हाई-स्पीड इंटरनेट, कॉन्फ्रेंस रूम
  • व्यवसायियों और पेशेवरों को एक जगह पर कार्य करने का अवसर
  • मनोरंजन केंद्र में इंडोर गेम्स, योग हॉल, जिम, पुस्तकालय सहित कई सुविधाएं
  • ई-गवर्नेंस केंद्र के रूप में सरकारी सेवाएं भी होंगी उपलब्ध

3. 7.5 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना

  • आगरा नगर निगम की ग्रीन इनिशिएटिव योजना
  • हर साल करीब 4.16 करोड़ रुपये की ऊर्जा बचत
  • कार्बन उत्सर्जन में महत्वपूर्ण कमी
  • सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) और क्योटो प्रोटोकॉल के अनुरूप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...