अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ शनिवार को ताजमहल के दीदार के लिए आगरा पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी और दोनों बच्चे भी मौजूद रहे। यह पहली बार है जब किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने भारत के गौरवशाली स्मारक ताजमहल का दौरा किया है।
खेरिया एयरपोर्ट के तकनीकी क्षेत्र में अमेरिकी विमान के उतरते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वेंस का गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके साथ आगरा एयरफोर्स स्टेशन के एयर कमोडोर भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने वेंस को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आगरा में लगभग तीन घंटे रुके। खेरिया एयरपोर्ट से वे काफिले के साथ सीधे होटल मुगल के लिए रवाना हुए, जहां से उन्होंने ताजमहल के लिए प्रस्थान किया। ताजमहल परिसर में उन्होंने अपने परिवार के साथ एक घंटा बिताया और इस विश्व धरोहर स्थल की खूबसूरती को निहारा।
वेंस के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उन्हें तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया। खेरिया एयरपोर्ट से होटल और ताजमहल तक के पूरे मार्ग पर ट्रैफिक को रोक दिया गया था। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे रूट पर तैनाती कर रखी थी और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी।
यह दौरा भारत और अमेरिका के बीच गहराते संबंधों का प्रतीक है। ताजमहल जैसे सांस्कृतिक स्थल का दौरा दो देशों के बीच पर्यटन, सांस्कृतिक और कूटनीतिक सहयोग को नया आयाम देने में सहायक बन सकता है। इससे पहले तीन अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने ताजमहल का दौरा किया था, लेकिन उपराष्ट्रपति के रूप में यह पहला मौका था।