जनपद आगरा में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। आपको बता दे कि रविवार को 15 नए मरीज मिलने से कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1500 के पार पहुंच गया है।
हालांकि चार दिन में किसी संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई, जिससे संक्रमित मृतकों की संख्या 94 पर ही बनी हुई है वहीं स्वस्थ होने की दर 82.94 फीसदी हो गई है।
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि 16 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। अब स्वस्थ्य होकर घर जाने वाले लोगों की संख्या 1245 हो गई है।
अभी 162 मरीजों का उपचार चल रहा है। शनिवार रात तक 35018 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।
वहीं रविवार को लखनऊ से लौटे दक्षिण क्षेत्र से विधायक योगेंद्र उपाध्याय के स्वागत के लिए भाजपाई लॉकडाउन का उल्लंघन कर पहुंचे।

15 किमी लंबा जुलूस निकाला गया, जिसमें 40 गाड़ियों का काफिला था। इस दौरान भाजपाई नियम-कानून सब भूले बैठे।
यहां तक कि कोरोना महामारी के प्रकोप से भी बेखर दिखाई दिए। पुलिसवाले भी मूकदर्शन बने रहे।

लॉकडाउन का उल्लंघन तो हुआ ही, सामाजिक दूरी की धज्जियां भी उड़ीं। कई कार्यकर्ता बिना मास्क लगाकर ही विधायक के स्वागत में पहुंचे थे।