थाना ताजगंज छेत्र में चुराके आवास दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है पीड़ित का कहना है कि उसे ₹ 3 लाख मकान दिलवाने के नाम पर लिए गए ऐसा 40 लोगों के साथ किया गया कब्जा लेने गए तो धोखाधड़ी का पता चला एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज की गई है।
थाना ताजगंज के चौक का ज्ञान निवासी हैदर ने एसएसपी ऑफिस में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि 2 महीने पहले नगला मेवाती में एक युवक से मुलाकात हुई थी उसने डोडा के अधिकारियों से अपनी पहचान बताएं उसे ₹300000 में ढूंढा के आवास आवंटित कराने का आश्वासन दिया और ₹30000 एडवांस लिए।
हैदर को अपनी विधवा बहन को मकान दिलवाना था।सभी कागजात और फोटो आरोपी ने लिए लिए 10 दिन बाद युवक का फोन आया कि उसका काम हो गया है इसके बाद ₹2,70,000 लेकर बुलाया गया ।
युवक ने रुपए लेने के बाद उसे आवंटन पत्र दे दिया वह कब्जा लेने गए लेकिन मकान नहीं मिला बाद में पता चला कि पत्र फर्जी है आरोप है कि इसी तरह शाहरुख मकबूल समेत 40 लोगों के साथ ठगी की गई है सवा करोड़ की ठगी की बात कही गई है मामले में थाना ताजगंज पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं।
ठगी करने वाले युवक का नाम शोएब अंसारी बताया जा रहा है जो कि थाना नाई की मंडी क्षेत्र का रहने वाला है