1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Up Congress News: वाराणसी से प्रियंका को मैदान पर उतारने के राहुल के बयान पर अजय राय ने दी प्रतिक्रिया

Up Congress News: वाराणसी से प्रियंका को मैदान पर उतारने के राहुल के बयान पर अजय राय ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वाराणसी से संसदीय सीट पर मोदी के जीत पर बयान देते हुए कहा कि यदि प्रियंका गांधी वाड्रा यहां से चुनाव लड़ती तो वो पीएम नरेंद्र मोदी को हरा देती जिसपर अजय राय ने कहा कि मैने तो पहले ही यह बात कही थी।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Up Congress News: वाराणसी से प्रियंका को मैदान पर उतारने के राहुल के बयान पर अजय राय ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वाराणसी से संसदीय सीट पर मोदी के जीत पर बयान देते हुए कहा कि यदि प्रियंका गांधी वाड्रा यहां से चुनाव लड़ती तो वो पीएम नरेंद्र मोदी को हरा देती जिसपर अजय राय ने कहा कि मैने तो पहले ही यह बात कही थी।

कार्यकर्ताओं ने प्रियंका वाड्रा को वाराणसी से चुनावी रण में उतारने की कही थी बात

INC की उत्तर प्रदेश की इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने राहुल गांधी के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने प्रियंका गांधी को वाराणसी से चुनाव लड़ाने की बात कही थी। राय ने कहा कि हम सबने इस संबंध में आग्रह किया था कि प्रियंका वाड्रा वाराणसी से चुनाव लड़ें। और अगर वो, वाकई में वहां से चुनाव लड़ती तो मुकाबला दिलचल्प देखने को मिलता।

Ajay Rai reacted to Rahul's statement of fielding Priyanka from Varanasi

वहीं जम्मू कश्मीर में तीसरे 3 दिन हुए आतंकवादी हमले के संदर्भ में राय ने कहा कि LG साहेब तो वाराणसी आकर पीएम को चुनाव लड़ाने में बिजी थे और यही काम वे कर भी रहे हैं। तो ऐसे में वहां क्या होगा यही होगा जो हो रहा है। फिर भाजपा के 400 पार के नुकसान पर राय ने कहा कि इनके सारे नारे जनता ने फेल कर दिए हैं और ये भी फेल हो चुके हैं।

अहंकार में आकर में नहीं कह रहा…

आपको बता दें कि अमेठी और रायबरेली सीट से बड़ी जीत के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी रायबरेली पहुंचे थे। ऐसे में उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। राहुल गांधी मोदी को लेकर कहा कि अगर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनावी मैदान में होती तो वो पीएम मोदी को दो से तीन लाख वोट से मात देने में कामयाब होती।

राहुल ने आगे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यह बात अहंकार में आकर नहीं कह रहा हूं। मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को साफ संदेश दे दिया है कि वे उनकी राजनीति से नाराज़ हैं। उन्होंने केवल और केवल नफरत को अपना आधार बना कर चुनाव लड़ा है। लेकिन नफरत और हिंसा के खिलाफ देश की जनता खड़ी हो चुकी है।

राहुल गांधी रायबरेली संसदीय सीट से बड़े अंतर से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को करारी हार देकर अपने पारिवारिक गढ़ को बरकरार रखा। वहीं, अमेठी संसदीय सीट से केएल शर्मा ने भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी को करीब 1.6 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया। जिसके चलते काग्रेस के कार्यकर्ताओं और राजनेताओं के हौंसले सातवें आसमान पर हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...