Loksabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी की सु्प्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने पार्टी के आगामी रणनीती को लेकर एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि आगे आने वाला वक्त बहुजन समाज पार्टी का होने वाला है जिसके लिए पार्टी के अंदर कई परिवर्तन किया जा रहा है।
आकाश आनंद ने कहा कि आने वाला वक्त बीएसपी का होने वाला है। उन्होंने कहा कि हमने कभी भी भारतीय जनता पार्टी की मदद नहीं ली है। उन्होंने यह भी दावा करते हुए कहा कि आने वाले समय में बसपा वहां पहुंचेगी जहां वह किसी समय थी।
आकाश आनंद ने कहा कि हमारी पार्टी हिंसा की सियासत दूसरे पार्टियों की तरह नहीं करती है। राष्ट्रीय हिंदी टीवी चैनल से मुखातिब होते हुए आकाश आनंद ने कहा कि वे बीते कुछ दिनों से ट्रेनिंग कर रहे हैं। उस ट्रेनिंग के दौरान हमें अपने पार्टी में कुछ खामियां भी देखने को मिली जिन्हें दूर कर दिया गया है और बहुत जल्द ही पार्टी से नराज लोग वापस आ जाएंगे। वहीं बीजेपी के बी टीम होने के सवाल पर आकाश ने जवाब दिया कि यह बात गलत है।
हमने आज तक कभी भी उनकी मदद नहीं की है। फिर बीएसपी नेता ने कहा कि इस चुनाव में हमारी पार्टी को अच्छे परिणाम मिलेंगे जिससे अन्य पार्टियां चौंक जाएंगी। उल्लेखनीय है कि आकाश आनंद लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी के कई निर्वाचन क्षेत्रों में स्वयं रैलियां कर रहे हैं। वे अपनी रैलियों में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी को जमकर लपेटे में ले रहे हैं।
बीते दिनों बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने बहुजन समाज के लोगों को अपने बीच छिपे बहरूपियों से सावधान रहने की बात कही थी। बसपा मुखिया मायावती के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने ये बात बीते गुरुवार को मथुरा में कही थी।
उन्होंने लोगों को संबोधन करते हुए कहा था कि बहुजन समाज के लोगों के अपने ही बीच छिपे बहरूपियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। ये आपके दुश्मन तो हैं, पर, आप पर सीधा वार नहीं करेंगे। ये बहुत समझदार भी हैं, जो आपके बीच में रहते हुए बहनजी का विरोध करते हैं और दूसरी पार्टी के नेताओं की प्रशंसा करते हुए नहीं ठकते हैं, ऐसे बहरूपियों को आपको पहचानने की जरुरत है। ऐसे लोग कहेंगे कि बहनजी तो उम्र में बढ़ चुकी हैं, अपने लोगों मिलती ही नहीं हैं तो वहीं इसके साथ-साथ, विपक्षी नेताओं और पार्टियों को आपका शुभचिंतक के रूप में बताने मे तनिक भी देर और शर्म नहीं करते हैं।
आकाश आनंद ने आगे कहा था कि जो बहनजी के खिलाफ बोलता है, वही हमारा सबसे बड़ा विरोधी है। जो बहनजी के खिलाफ है, वह कांशीराम और डॉ. अंबेडकर, बसपा और संविधान के भी खिलाफ है। आगे उन्होंने कहा कि ये बहरूपिए कभी तो कार्यकर्ता बन जाते हैं तो कभी अधिकारी तो कभी प्रत्याशी बनकर सामने आकर रिझाते हैं।
आकाश आनंद ने भाजपा पर नकेल कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने शिक्षा, रोजगार और मंहगाई के मुद्दे पर केवल आपके हाथ में कटोरा थमाने का काम किया है। इस बार आम चुनाव में वोट के नाम पर जनता भी उनको कटोरा थमाने वाली है। वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इस पार्टी ने बहुजन समाज पर बहुत अत्याचार किया हो तो वहीं सपा को टोपीबाज की संज्ञा से नमाजा।