1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP LS Election 2024: योगी के चूरन वाले बयान पर भड़के अखिलेश, कहा बहुतों का हाजमा ठीक किया

UP LS Election 2024: योगी के चूरन वाले बयान पर भड़के अखिलेश, कहा बहुतों का हाजमा ठीक किया

UP LS Election 2024: चुनाव के गरमा-गरमी में CM Yogi के चूरन वाले बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रसाद को चूरन कहना भक्तों की आस्था का अपमान है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP LS Election 2024: योगी के चूरन वाले बयान पर भड़के अखिलेश, कहा बहुतों का हाजमा ठीक किया

UP LS Election 2024: चुनाव के गरमा-गरमी में CM Yogi के चूरन वाले बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रसाद को चूरन कहना भक्तों की आस्था का अपमान है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सपा के गढ़ मैनपुरी पहुंचे थे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार किया और वोट मांगे। इस दौरान लोगों को संबोधन करते हुए उन्होंने सपा नेता शिवपाल यादव पर नकेल कसते हुए कहा कि हमें तो उन पर दया आती है कि वो अब चूरन खाने वाले व्यक्ति बनकर रह गए हैं। वहीं सीएम योगी के इस बयान को लेकर अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने भी उन पर निशाना साधते हुए बड़ी बात कही।

वसूली को चंदा कहने वाले कुछ भी कह सकते हैं

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी के मैनपुरी में चूरन वाले बयान पर टिप्पड़ी करते हुए कहा कि, ‘वसूली को चंदा कहने वाले, अब प्रसाद को चूरन कह रहे हैं। कभी ये छियालिस में छप्पन वाली उल्टी गणित को लोगों को समझाते हैं। इनका सिस्टम उल्टा-पुल्टा है, इसीलिए इस बार आम चुनाव में जनता इनको उलटने-पलटने जा रही है।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘जनता सही पाठ पढ़ाने के लिए भाजपा की क्लास लेने को तैयार बैठी है, पहले चरण का लेक्चर तो अच्छा हो चुका है, और अब दूसरा सबक इनके दूसरे चरण के चुनाव में जनता दे रही है। आख़िरी चरण आते-आते जनता इनका पूरा इलाज कर देगी।’

शिवपाल ने कहा बहुतों का हाजमा ठीक किया है

अखिलेश यादव के अलावा चाचा शिवपाल यादव ने भी सीएम योगी के बयान पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि आपको पता ही होगा कि इस चूरन खाने वाले व्यक्ति ने बहुत लोगों का हाजमा ठिकाने लगा दिया है। शिवपाल ने एक्स पर लिखते हुए कहा कि, ‘ज्ञानी मुख्यमंत्री महोदय, भगवान सत्यनारायण की कथा के पश्चात चूरन नहीं प्रसाद वितरित होता है। पवित्र प्रसाद को चूरन कहना करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान करना है। जहां तक चूरन खाने वाले व्यक्ति का सवाल है, आपको पता होना चाहिए कि इस चूरन खाने वाले ने बहुतों का हाजमा दुरुस्त किया है।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...