Site icon UP की बात

LS Election 2024: गाजीपुर में भाजपा और बसपा पर अखिलेश ने कसा तंज, कहा ये एक-दूसरे से मिले हुए हैं

Akhilesh takes a jibe at BJP and BSP in Ghazipur, says they are in collusion

Akhilesh takes a jibe at BJP and BSP in Ghazipur, says they are in collusion

UP LS Election 2024: आम चुनाव के लिए यूपी में स्थित गाजीपुर में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रैली को संबोधित किया। उन्होंने इस रैली में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ये लोग(भाजपा के) थर्रा गए हैं। उनको अब कुछ समझ नहीं आ रहा है। वहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और बसपा एक दूसरे से मिल गए हैं। अखिलेश यादव ने इस दौरान अग्निवार से लेकर बेरोजगारी तक सरकार पर सवाल दागे।

बलिया और गाजीपुर संसदीय सीट के प्रत्याशी के लिए मांगा वोट

अखिलेश यादव के इस जनसभा में गाजीपुर के सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी और बलिया सीट से सपा उम्मीदवार सनातन पांडेय के लिए लोगों को वोट देने की अपील करी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अग्निवीर व्यवस्था में आपको शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा। पर 4 जून के बाद हमारी सरकार जैसे ही सत्ता में आती है वह इन जैसी नौकरियों को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर देगी।

एंबुलेंस योजना को भाजपा ने खराब कर दिया

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने उनके द्वारा लाई गई एंबुलेंस योजना को मिट्टी में मिला दिया। अब पुलिस की 100 नंबर वाली व्यवस्था को 112 कर दिया। सपा प्रमुख ने यह दावा किया कि बसपा और भाजपा ने आम चुनाव में हाथ मिला लिया है। उन्होंने आगे बहुजन समाज से यह अपील भी की कि गाजीपुर में अफजाल अंसारी को और बलिया में सनातन को वोट दें।

गाजीपुर तो जिताएं ही बलिया का भी रखे ध्यान

अखिलेश यादव ने कहा कि गाजीपुर संसदीय सीट पर सपा से खड़े उम्मीदवार के प्रति यहां के लोगों की यह जिम्मेदारी है कि अपनी लोकसभा से तो प्रत्याशी को विजयी बनाएं ही, इसी के साथ बलिया के प्रत्याशी को भी ध्यान रखो। आगे उन्होंने कहा कि आम चुनाव के आखिरी चरण में सभी की निगाहें गाजीपुर पर टिकी हैं। पर गाजीपुर के लोग कमजोरी मत दिखाना… आपको यह पता होना चाहिए की चुनाव में लड़ाई बड़ी है और लड़ाई आर-पार की भी है और लड़ाई ऐसी है कि यूपी ही अब देश को बचाने में सक्षम है। 80 हराओ, भाजपा को भगाओ। अखिलेश ने लोगों को कहा कि चुनाव चिन्ह साइकिल भूल मत जाना।

गाजीपुर में अंसारी परिवार का बोलबाला

गौरतलब है कि गाजीपुर अंसारी परिवार का मजबूत किला रहा है। अखिलेश यादव ने 2024 में इस सीट से अफजाल अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है जहां उनका मुकाबला भाजपा के पारस नाथ राय से होना है। आपको बता दें कि पारस नाथ राय जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा के करीबी के रूप में जाने जाते हैं।

Exit mobile version