समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ में अव्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने महाकुंभ में भगदड़ और सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है।
महाकुंभ की बदइंतजामी के लिए BJP जिम्मेदार: अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है और इसकी पूरी जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार पर है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार कुंभ की व्यवस्थाओं को संभालने में अक्षम है तो इसकी कमान किसी योग्य व्यक्ति को सौंप दे या फिर सेना को जिम्मेदारी दे दी जाए।
श्रद्धालुओं की परेशानी पर सरकार मौन
सपा प्रमुख ने कहा कि लाखों श्रद्धालु महाकुंभ में फंसे हुए हैं, लेकिन उनके लिए कोई आपातकालीन सुविधा नहीं की गई। रास्तों पर घंटों से लगे जाम में लोग अपने वाहनों में कैद हैं, और कोई भी जिम्मेदार मंत्री या अधिकारी वहां मौजूद नहीं है। उन्होंने मांग की कि सरकार सभी खोए हुए लोगों की सूची जारी करे और उनके परिजनों को जानकारी दे।
“योगी सरकार पूरी तरह से नाकाम”
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रयागराज से जुड़े उपमुख्यमंत्री और अन्य मंत्री जनता के बीच मौजूद रहने के बजाय घरों में बैठे हैं, जबकि अधिकारी सिर्फ कमरों में बैठकर आदेश जारी कर रहे हैं।
महाकुंभ में टोल फ्री की मांग
सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि महाकुंभ के अवसर पर पूरे उत्तर प्रदेश में वाहनों को टोल फ्री किया जाना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब फिल्मों को मनोरंजन कर से मुक्त किया जा सकता है, तो महाकुंभ जैसे महापर्व पर वाहनों से कर क्यों वसूला जा रहा है?
“श्रद्धालुओं को दोष देने वाली सरकार”
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की अव्यवस्थाओं को लेकर श्रद्धालुओं को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार यह कहकर पल्ला झाड़ रही है कि जब श्रद्धालुओं को पता था कि व्यवस्था खराब है, तो वे यहां आए ही क्यों?
“हादसों के बीच सरकार लापता”
सपा अध्यक्ष ने कहा कि जब प्रदेश में हादसों में लोग मारे जा रहे हैं, तब सरकार उन्हें उनके हाल पर छोड़कर दूसरे राज्यों में समारोह में शामिल हो रही है और कुछ मंत्री विदेश दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के निवासियों को महाकुंभ से केवल गंदगी, जाम और महंगाई ही मिली है।
अखिलेश यादव ने सरकार से अपील की कि वह श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दे, अव्यवस्थाओं को दूर करे और हादसों में मारे गए लोगों के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए।