ईद का त्योहार पूरे देश में उल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया। लखनऊ स्थित ऐतिहासिक ईदगाह में भी आज सुबह ईद की नमाज अदा की गई, जहां हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी ईदगाह पहुंचे और सभी को ईद की मुबारकबाद दी।
अखिलेश यादव ने कहा कि वे हर साल ईदगाह आकर ईद की शुभकामनाएं देते हैं और सेवइयों का स्वाद उन्हें पूरे साल याद रहता है। उन्होंने कहा, “हमारी धरती धैर्य सिखाती है, और जो सबको साथ लेकर चलता है, वही खुशहाली और तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ता है।” इस दौरान वहां मौजूद लोग “अखिलेश यादव जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठे।
अखिलेश यादव ने हाल ही में बीते होली पर्व का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह होली पर लोग गले मिलते हैं, उसी तरह ईद पर भी आपसी मेल-जोल की भावना प्रबल होती है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमें एक-दूसरे को करीब लाने और एकता की सीख देने का अवसर देता है।
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, और पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा भी ईदगाह पहुंचे और सभी को ईद की शुभकामनाएं दीं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश सरकार की ओर से सभी नागरिकों को ईद की मुबारकबाद दी।
पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने इस मौके पर कहा कि वह पिछले 27 वर्षों से लगातार ईदगाह आकर ईद की शुभकामनाएं देते रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह एक ऐसा अवसर है जो हमें सद्भाव, प्रेम और सौहार्द का संदेश देता है। मैं सभी को दिल से ईद की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि लखनऊ की ईदगाह इस बार फिर एकता, भाईचारे और सौहार्द की मिसाल बनी है। अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं की मौजूदगी ने यह संदेश दिया कि त्योहार सभी के हैं और इन्हें मिलजुलकर मनाना ही सच्चा भारत दर्शाता है। ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता को बल मिलता है और धर्मनिरपेक्ष भारत की छवि और मजबूत होती है।