1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahoba News: अखिलेश यादव का बीजेपी पर तीखा हमला, “पीडीए समाज की एकजुटता से होगी बीजेपी की सबसे बड़ी हार”

Mahoba News: अखिलेश यादव का बीजेपी पर तीखा हमला, “पीडीए समाज की एकजुटता से होगी बीजेपी की सबसे बड़ी हार”

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महोबा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Mahoba News: अखिलेश यादव का बीजेपी पर तीखा हमला, “पीडीए समाज की एकजुटता से होगी बीजेपी की सबसे बड़ी हार”

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महोबा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज की एकजुटता से बीजेपी को अपनी अब तक की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बीजेपी पर 80-20 की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी का असली उद्देश्य समाज को बांटना है।

अजेंद्र राजपूत के पारिवारिक कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश

अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के सांसद अजेंद्र राजपूत के पुत्र-बधू के आशीर्वाद समारोह में शामिल होने महोबा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर तीखे हमले किए और कहा कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी को जो झटका लगा है, उससे वह अभी तक उबर नहीं पाई है। उन्होंने कहा, “अब जब पीडीए समाज एकजुट हो रहा है, तो बीजेपी इसे तोड़ने के लिए 80-20 की राजनीति कर रही है। लेकिन इस बार जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है।”

“पीडीए समाज ही असली सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहा है”

अखिलेश यादव ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को समझने वाले लोग जानते हैं कि पीडीए समाज की लड़ाई कोई नई नहीं है। उन्होंने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने जीवनभर पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के हक के लिए संघर्ष किया और अब समाजवादी पार्टी उनके इसी विजन को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने बीजेपी के “सबका साथ, सबका विकास” नारे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीडीए भी सबको साथ लेकर चलेगा, लेकिन वास्तव में समानता और अधिकार सुनिश्चित करेगा।

“केशव मौर्य को सपनों की दुनिया से बाहर आना चाहिए”

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा उन्हें “एक्स मुख्यमंत्री” कहे जाने पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि केशव मौर्य को यह समझना चाहिए कि वह किस चीज का सपना देख रहे थे और उन्हें वास्तव में क्या मिला। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचा, इसलिए वह पीडीए समाज को निशाना बना रही है।

“कानून व्यवस्था चौपट, पुलिस के रेट बढ़ गए”

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि होली के दौरान हर जगह पुलिस पिटती नजर आई, लेकिन सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि आज पुलिस का काम कानून व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि अपनी दरें बढ़ाना हो गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पुलिस की गाड़ी 100 नंबर से बदलकर 112 कर दी गई, उसी तरह अब पुलिस की फीस भी बढ़ गई है।

“सपा सरकार आने पर पूरा होगा विजन”

अखिलेश यादव ने दावा किया कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार सत्ता में आई, तो वह जनता को अपना विजन पूरा करके दिखाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वह खुद नहीं जानते कि एक्सप्रेसवे क्या होता है और विकास का असली मतलब क्या होता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...