अखिलेश यादव ने एक बार फिर ईवीएम मशीन पर उठाए सवाल
हरदोईः यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर ईवीएम मशीन पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा है कि अगर बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाएं तो बीजेपी को पता चल जाएगा कि कितने लोग उसे पसंद करते हैं।
अखिलेश यादव कन्नौज जिले के कुसुमखोर में एक कार्यक्रम में शामिल होकर हरदोई के बिलग्राम पहुंचे थे। अखिलेश यादव ने यहां रामदुलारे गेस्ट हाउस पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एमएलसी चुनाव बैलेट से हुआ तो सपा झांसी औऱ बनारस जीती।
यदि पूरे भारत में सभी चुनाव बैलेट से हों तो सरकार को पता लग जायेगा की उसको कितने लोग पसंद करते हैं। कांग्रेस पार्टी से गठबंधन पर उन्होंने जवाब दिया की किसी भी बड़ी पार्टी से गठबंधन सपा नहीं करेगी सिर्फ क्षेत्रीय दलो को साथ लेकर चलेगी। किसानों के द्वारा क्रषि बिल के खिलाफ हो रहे धरना प्रदर्शन पर उन्होंने किसानों के लिए ये कालाकानून बताया और किसानों का समर्थन करते नजर आये।
मोदी सरकार के द्वारा एक करोड़ नौकरी के मामले में कहा कि ये जो यूपी सरकार 37 हजार नौकरी देने की बात कर रही है। वो पहले एक करोड़ की नौकरी देने का वादा किया उसे पहले सार्वजनिक करें। उन्होंने कहा कि क्या हरदोई के किसी व्यक्ति को रोजगार मिला।
हरदोई जनपद में समाजवादी पार्टी की गुटबाजी पर भी उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुभाष पाल होगें। क्या इनके विषय में कोई गुटबाजी नजर आ रही।