1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mirzapur LS Election 2024: अखिलेश यादव बोले, जोश और उत्साह से संकेत साफ है INDI गठबंधन सत्ता में आ रही है

Mirzapur LS Election 2024: अखिलेश यादव बोले, जोश और उत्साह से संकेत साफ है INDI गठबंधन सत्ता में आ रही है

Election News: लोस चुनाव के सातवें चरण के तहत एक जून को मतदान होना है, जिसको लेकर INDI गठबंधन से सपा प्रत्याशी डॉ रमेश चंद्र बिंद के चुनावी जनसभा के आयोजन में, मिर्जापुर के बरकछा कला में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Mirzapur LS Election 2024: अखिलेश यादव बोले, जोश और उत्साह से संकेत साफ है INDI गठबंधन सत्ता में आ रही है

Election News: लोस चुनाव के सातवें चरण के तहत एक जून को मतदान होना है, जिसको लेकर INDI गठबंधन से सपा प्रत्याशी डॉ रमेश चंद्र बिंद के चुनावी जनसभा के आयोजन में, मिर्जापुर के बरकछा कला में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे।

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि,” मैं देख रहा हूं की जहां पर हमारा विशाल पंडाल लगा है। वह पीछे तक भरा हुआ है, सड़क के ऊपर जनता का समूह दिखाई दे रहा है। उनका जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है और यह जो उत्साह दिखाई दे रहा है इससे साफ है कि मिर्जापुर लोकसभा से रमेश बिंद जीत कर दिल्ली पहुंच रहे है।

हमारे पहुंचते ही मिर्जापुर का मौसम बदल गया

SP's reaction on the report of decreasing population of Hindus, said this

अखिलेश यादव बोले ,” हम जैसे ही मिर्जापुर पहुंचे है वैसे ही मौसम बदल गया। ठीक ऐसे ही इस बार राजनीतिक मौसम भी बदलने वाला है। जो लोग कहते थे 400 सौ पार सीटे लाएंगे, अब ऐसा बोलने वाले लोग उदास हो गए क्योंकि अब वो 400 सीटे हारने वाले हैं। चार सौ पार का तात्पर्य इस पार सड़क के 543 में 143 ही बचा है । 4 जून को देख लेना 140 सीटों के लिए भी जनता इनको तरसा देगी।

जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर

जो हवा पश्चिम से चली थी, उसने चुनाव की पूरी हवा ही बदल दी है। जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है। फिर भाजपा पर हमला बोलते हुए अखिलेश बोले कि,” इन्होंने केवल नौकरी छीनने का रीकॉर्ड बनाया है । और अब, इंडी गठबंधन नौकरी देने का रिकॉर्ड बनाने जा रहा रही है, ये दिल्ली वाले मनमर्जी वाले हैं यह केवल सुनाते है अपने मन की बात , लेकिन अब 4 जून के बाद होगा काम की बात और संविधान की बात।

दिल्ली वालो की 10 सालों में इनकी बात झूठी निकली, किसानो को फसलों की कीमत नही मिली, महंगाई बढ़ी है लागत बढ़ी है, जनता दुखी हो गई है। बीजेपी के लोगो ने फैसला लिया बड़े बड़े उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया। अपने मित्र मंडली का 25 लाख करोड़ रुपया माफ कर दिया। किसानों का लाखो का कर्ज माफ नहीं किया। हम किसानों और आदिवासी भाईयो से कह कर जा रहे है,” 4 जून को आपका कर्ज माफ करेंगे,,”।

अग्निविर योजना को खत्म कर देंगे

किसाने को एमएसपी दिलाने का काम करेंगे। जब हम अपने पड़ोसी प्रधान सांसद भाषण देना शुरू करते है तो भारत माता की जय के नारा लगाते है। आज जो फौज की तैयारी करते थे , उन फौजियों की नौकरी को खत्म कर दिया। अग्निवीर नौकरी दे रहे है ,हम नौजवानों को पुरानी भर्ती देंगे, इसके साथ साथ 30 लाख सरकारी नौकरियों को आरक्षण देकर नौजवानों का भाग्य बदलेंगे।

इस सरकार में जो भी नौकरी निकली सभी के पेपर लीक हो गए । पूरे यूपी में एक नौजवान और मां बाप 60 लाख बच्चो का 1 करोड़ 80 लाख का परिवार जिसमे एक बच्चे का तीन लोगो का परिवार है। इस तरीके से प्रत्येक लोकसभा में 2 लाख 25 हजार वोट लोकसभा में कम हुआ। सरकार ने जानबूझ कार पेपर लीक करवाया, पेपर लीक करने वालो पर बुलडोजर नही चलवाया, खाद की बोरी से 10 किलो चोरी कर लिया। चोरी वाली बुद्धि कहां से सीखे है, यह पारले बिस्किट से सीखे है।

महंगाई बढ़ी मुनाफा कमाने के लिए ऐसा किया कि हर जरूरत का चीज महंगी हो गयी है। डीजल, पेट्रोल, सिलेंडर सब महंगा हो गया। गैस सिलेंडर कोई भरवाने नही जा रहा है। मोटरसाइकिल महंगी हो गई। पहले बुखार ठीक होता था 500 mg में लेकिन अब 650 mg की दवा खाना पड रहा है। इलेक्ट्रॉल बंद के जरिए भ्रष्टाचार किया , हजारों करोड़ का चंदा लिया इलेक्टोरल बंद के नाम पर बीजेपी ने लुटा।100 नंबर की गाड़ी पुलिस की खराब कर दिया , 100 से 112 किया पुलिस ने रेट बढ़ा दिया।

अनुप्रिया पटेल पर जमकर बरसे अखिलेश

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर अखिलेश यादव ने जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि, “यहां के सांसद ने गांव गोद तो ले लिया लिया, पर आज उसकी क्या हालत है। शास्त्री सेतु पुल को लेकर अखिलेश यादव ने कहा,”यहां पर जनता को रास्ता बदल कर चलना पड़ रहा है, और कुछ लोग मौके का लाभ उठाकर वसूली कर रहे हैं। मिर्जापुर में हमने सोचा था, बहुत विकास हो गया होगा, दस सालो के अंदर कितना रोजगार दे दिया इमकी सरकार ने। निवेश लाने की बात तो करते थे, पर कोई कंपनी लगाकर रोजगार नही दिया , चिमनी से धुआं निकलने की बात करते थे, क्या हुआ धुआं निकला की नहीं , नही निकला न, अब इनके जमीन के नीचे से दरी खिसक रही है।

जब 2022 के चुनाव के वक्त आसान में पता नही क्या क्या दे रहे थे चना, रिफाइन दे रहे थे, बताओ राशन में कटौती कर दिए, आज गरीबों को कह रहे है इंडिया गठबंधन ने तय किया है, हमारे गरीबों के परिवार के भर पेट भोजन देंगे , राशन को बढ़ाएंगे , पैकेट का आटा और डाटा भी मुफ्त देंगे, 69 हजार शिक्षकों के आरक्षण में सरकार ने भेदभाव किया है, हम उन्हे उचित सम्मान देंगे,शिक्षामित्रों को सम्मान का जीवन और सम्मान का वेतन देने का काम करेंगे ,आशा बहुओं को उनका मानदेय दुगना करेंगे, मनरेगा मजदूरों को 450 रुपया देंगे।

यह चुनाव हमारे आपके भविष्य और संविधान बचाने का चुनाव है। जो चार सौ पार का नारा देते थे संविधान बदलने निकले है जनता उन्हें बदलने का करेंगे।

अनुप्रिया को अखिलेश यादव ने आड़ें हाथ लिया

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर साधा निशाना कहा,” यहां की सांसद को ईमानदार अधिकारी नही पसंद है। ये लोग उनको हटवा देते है , सोनभद्र को खोद खोद कर बरबाद कर दिया। माताओं बहनों को 1 लाख रुपए पहुंचने का कार्य करेंगे।वैक्सीन लगवा कर जान के पीछे पड़े है, जो धमकी दे रहे उनसे बोल दो आपके एक वोट से दिल्ली के साथ प्रदेश की दोनो सरकार जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...