Lok Sabha Election 2024: आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत अलीगढ़ में 26 अप्रैल को मतदान होना है। नुमाइश मैदान के कोहिनूर मंच से अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विजेंद्र सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 10 वर्ष कोई छोटा-मोटा समय नहीं होता है, बहुत लंबा समय होता है। एनडीए को जनता ने मौका दिया। दिल्ली सहित यूपी में भी इनकी सरकार पूर्ण समर्थन से बनी। लेकिन जनता की ओर से एक आवाज आ रही है,कि सांसद जी हाजिर हों।
अखिलेश यादव ने अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की मन की बात बहुत हो गई अब संविधान की बात करें। उन्होंने एनसीआरबी के आंकड़े का हवाला देते हुए कहा कि एक लाख किसानों ने आत्महत्या कर लिया। क्या बीजेपी सरकार के पास इसका जवाब हैं। कोई जवाब है भाजपा सरकार के पास कि किसान क्यों दुखी हैं। नौजवान नौकरी और रोजगार के लिए परेशान क्यों हैं। सरकार ने हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को झूठे केस में फंसा दिया है। फिर उन्होंने कहा कि यूपी की 80 लोकसभा सीटों में एक सीट पर केवल लड़ाई है, जबकि 79 सीटें बीजेपी सीधे-साध हार रही है।
अखिलेश यादव ने संबोधन करते हुए कहा कि चुनाव के रुझान तो आते रहेंगे, लेकिन अभी दिल्ली वालों और लखनऊ वालों का भाषण आपने सुना ही होगा ऐसे में 2024 लोकसभा चुनाव के रुझान स्पष्ट आने लगे हैं। जहां इंडिया गठबंधन की चर्चा जोर-शोर से हो रही है। इसके साथ ही जो पश्चिम से हवा चली है और पश्चिम के लोगों ने जो मतदान किया है, उस मतदान ने ऐलान कर दिया है कि इस बार भाजपा का सफाया हो चुका है। फिर अखिलेश यादव ने कहा कि एक ऐसा ताले का निर्माण करो जो भाजपा के गलत मंसूबों पर हमेशा-हमेशा के लिए ताला लगा दे। फिर नफरत फैलाने वालों पर ऐसा ताला जड़ दो, जिससे कि हमेशा-हमेशा के लिए नफरत करने वाला खेल बंद हो जाए।
अखिलेश में कहा कि अलीगढ़ ने एक बार नहीं बल्कि कई बार सौहार्द का परिचय दिया है और यह हमारी मिली जुली संस्कृति का प्रतीक है। वहीं पेपर लीक को लेकर एक बार फिरसे कहा कि नौजवान युवा जानता है, जो मेहनत से पढ़ाई करते हैं, अच्छी कोशिश करके पेपर देते हैं। लेकिन इस सरकार ने तो पेपर लीक कराना सीख लिया है। फिर तंज के लहजे में कहा कि केवल एक पेपर ही लीक नहीं हुआ बाकि जितनी परीक्षाएं हुई सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हो गए। ऐसे में सरकार ने नौजवान युवाओं का एक तिहाई जीवन पूरी तरह खाक कर दिया है। सरकार का इससे मन नहीं भरा तो वह आपके जीवन से खिलवाड़ करने लगी। इसके अग्निवीर जैसी व्यवस्था को ला दिया। नौकरी के लिए व्यवस्था आधी-अधूरी है, पर हमारा नौजवान जीवन के लिए पक्की नौकरी चाहता है खयाली पोलाव नहीं।
मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश ने कहा कि पहले इलेक्शन खत्म होने के बाद चुनावी परिणाम के रुझान आते थे लेकिन आम चुनाव 2024 में पहले चरण के बाद ही रुझान आने लगे हैं।फिर उन्होंने कहा कि गलत भाषा का इस्तेमाल करना लोकतंत्र को कमजोर करता है। यहां आपके मन की बात को कोई नहीं सुनना चाहता है, जो आप किसी माध्यम से लोगों के ऊपर थोप रहे हैं। जनता सब जानती है। किसान आज बर्बाद हो चुके हैं नौजवानों की जिंदगी एक तिहाई खराब हो चुकी है ऐसे में अब किसान और नौजवान मिलकर सरकार का सफाया करेंगे।
अखिलेश ने कन्नौज को लेकर कहा कि कन्नौज की जनता जो कहेगी वो करूंगा। वहीं कांग्रेस का सत्ता में आने पर, ज्यादा संपत्ति वालों के सर्वे करने के मामले पर अखिलेश यादव ने कहा कि किसी चीज का इंटरप्रिटेशन गलत नहीं है। सोशलरिज्म क्या है, सबके अंदर बराबरी हो, सबका साथ सबका विकास क्या है और आप सबका विकास कैसे करोगे। इसके लिए जो डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ मनी हैं, उसपर सबको बराबर का अधिकार मिले। ऐसे में अगर सरकार के ऐसे कार्यक्रम और योजनाएं हों, जिससे सब की स्थिति ठीक हो तो बताओ क्या इसमें कोई खराब बात है।
सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि हारने वाला पहलवान क्या कुछ नहीं करता है, वह कभी कान काट लेता है तो कभी नोंचते हुए कपड़े फाड़ने लगता है। ऐसे में भाजपा वाले हारने वाले पक्ष के हैं, जो हार चुके है। वहीं ईडी, इनकम टैक्स ओर सीबीआई के प्रश्न पर उन्होंने जवाब दिया की इसका हिसाब जनता अपने वोट से दे रही है।