Site icon UP की बात

Amethi LS Election 2024: अखिलेश यादव ने स्मृति पर कसा तंज, कहा- सिलेंडर वाले अब सरेंडर कर रहे

Akhilesh Yadav took a jibe at Smriti, said - cylinder owners are now surrendering

Amethi news: सपा नेता अखिलेश यादव आज अमेठी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस से खड़े प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के लिए प्रचार करने और लोगों से वोट मांगने गए थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा से अमेठी प्रत्याशी स्मृति पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेठी में ‘सिलेंडर’ वाले लोग अब ‘सरेंडर’ करने लगे हैं। फिर आगे उन्होंने कहा कि जिसने 13 रुपए किलो में चीनी नहीं दिया उसको अमेठी वाले वोट के लिए तरसा देंगे, इसके बाद वह स्वयं स्मृति हो जाएंगी।

आशीर्वाद से नैया होगी पार!

अखिलेश यादव ने अपना भाषण नंद बाबा के पवित्र स्थान को नमन करके किया। उन्होंने कहा कि हमें नंद बाबा का आशीर्वाद मिलता रहा है। मुझे पुरा विश्वास है कि नंद बाबा और आपसे मिलने वाले आशीर्वाद से अमेठी का कांग्रेस प्रत्याशी, भारी बहुमत से जीत दर्ज करने वाला है।

धोखा देने वाले के पास नई-नई गाड़ी आ गई है

अखिलेश ने कहा कि एक और है जो कुछ दिनों पहले हमें धोखा दे गया है… हमने सुना है कि जब से उसने धोखा दिया है तबसे उसके पास नई-नई गाड़ी आ गई है। बता दूं की धोखा देने वाले एक बार रात में गाड़ी में बैठ कर फ्लैट भी देखने गए थे।

सपा ने कहा 400 छोड़ो 140 भी आ जाए तो बड़ी बात

सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि 400 हटा दो बची 140 सीटें। जिसपर भी जनता ने तय कर लिया है कि भाजपा वालों को 140 सीटों के लिए भी तरसा देंगे। भाजपा देश के संविधान को बदलने के फिराक में है। ये हमारे और आपके हक और अधिकारों को छीनना चाहते हैं। आप बताइए, जो लोग संविधान बदलने निकले हैं, उन्हें आप बदलोगे कि नहीं। आप बदलते हुए घबरा तो नही जाओगे? डरोगे तो नहीं ? घर से निकलकर बूथ तक तो पहुंच जाओगे न?

इंसान ही नहीं जानवरों को भी परेशान करते हैं

यादव ने कहा कि ये जानवर और पंछी को भी परेशान करते हैं। क्योटो (काशी) के सांसद ने कहा था कि खुला जानवर की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। पर आज हालत ये बन चुकी है कि किसानों को अपने खेतों की रखवाली करने के लिए खेत में ही रुकना पड़ रहा है। इसमें एक हमारे साथी थे जिन्होंने सारस से दोस्ती कर ली थी। पर हम समाजवादी लोग हैं। सारस से दोस्ती करोगे तो वा तो पकड़ कर लेकर ही जाएगा। ऐसे में इनको सजा देने का काम आपको वोट देकर करना है।

Exit mobile version