अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा- भाजपा सरकार पोषण करने वालों का शोषण बंद करे
किसान आंदोलन को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि सड़कों पर ठिठुरते आंदोलनकारियों की जायज़ माँगों को लेकर भाजपा सरकार हृदयहीन रवैया अपनाकर किसानों की घोर उपेक्षा कर रही है।
दरअसल, कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 16 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए है और उन्होंने आज आंदोलन को तेज करने का अल्टीमेटम भी सरकार को दे दिया है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि, सड़कों पर ठिठुरते आंदोलनकारियों की जायज़ मांगों को लेकर भाजपा सरकार हृदयहीन रवैया अपनाकर किसानों की घोर उपेक्षा कर रही है।
सड़कों पर ठिठुरते आंदोलनकारियों की जायज़ माँगों को लेकर भाजपा सरकार हृदयहीन रवैया अपनाकर किसानों की घोर उपेक्षा कर रही है. इस पर जो वैश्विक प्रतिक्रिया आ रही है, उससे दुनियाभर में भारत की लोकतांत्रिक छवि को गहरी ठेस पहुँची है.
भाजपा सरकार पोषण करनेवालों का शोषण करना बंद करे! pic.twitter.com/HYECcGk6CD
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 11, 2020
इस पर जो वैश्विक प्रतिक्रिया आ रही है, उससे दुनियाभर में भारत की लोकतांत्रिक छवि को गहरी ठेस पहुंची है। भाजपा सरकार पोषण करनेवालों का शोषण करना बंद करे!’ इसके साथ एक तस्वीर भी साझा की है।
बता दें कि अखिलेश यादव को सोमवार 07 दिसंबर को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था, जब उनके नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में शहर के बीचों-बीच धरने पर बैठने के लिए एक सुरक्षा घेरा तोड़कर आए थे।
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अखिलेश यादव और अन्य सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ शांति भंग करने और महामारी रोग अधिनियम के तहत गौतम पल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।