LS Election 2024: आम चुनाव के तहत पूर्वांचल के तीन जिलों की पांच लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। इन सीटों पर आज गुरुवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। इन पांच सीटों में भदोही, आजमगढ़, लालगंज, जौनपुर और मछलीशहर की लोकसभा सीट शामिल है।
वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को जौनपुर के मल्हानी विधानसभा के बेलापार गांव और मड़ियाहूं में स्थित रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव आज रैली के आयोजन में जौनपुर के वोटरों को साधने का प्रयास करेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जनसभा को लेकर, मल्हानी से विधायक लकी यादव ने जनसभा स्थल पहुंचकर सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लिया है। जनसभा स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए बक्शा थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने सभास्थल और हेलीपैड स्थल का सावधानीपूर्वक निरीक्षण किया। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पिछले दिनों हुई कुछ जनसभाओं में अव्यवस्थाओं को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में हैं।
सपा नेता जीतकर आ रहे हैं
बता दें कि मल्हनी से सपा से विधायक लकी यादव ने कहा कि, आज के राष्ट्रीय अध्यक्ष की यह चुनावी सभा ऐतिहासिक होने वाली है। सपा पार्टी के उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा रिकार्ड मतों से जीतकर दिल्ली जा रहे हैं।