समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि इन्वेस्ट यूपी से लेकर थानों और तहसीलों तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य में सत्ता के संरक्षण में एक संगठित लूट और उगाही का गिरोह काम कर रहा है, जिससे आम जनता बेहद परेशान है।
सरकार में संगठित भ्रष्टाचार का आरोप
शुक्रवार को जारी बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि औद्योगिक विकास और निवेश के नाम पर बड़े पैमाने पर घोटाले हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “हर विभाग में लूट मची है। सरकार के कई अफसर इसमें शामिल हैं और सत्ता की छत्रछाया में यह भ्रष्टाचार फल-फूल रहा है।”
कमीशनखोरी और निलंबन का ‘नाटक’
सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जब किसी विभाग में वसूली का भंडाफोड़ होता है, तो निलंबन कर मामले को दबाने की कोशिश की जाती है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ अधिकारी स्तर का मामला नहीं है, इसके पीछे और भी बड़े चेहरे हैं।”
हर प्रोजेक्ट में लूट का आरोप
अखिलेश ने कहा कि एक्सप्रेस-वे से लेकर सड़क निर्माण परियोजनाओं तक में खुली लूट चल रही है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि भाजपा के खुद के पदाधिकारी यह स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने इससे अधिक भ्रष्टाचार पहले कभी नहीं देखा।