उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को होने वाले उपचुनाव से पहले प्रचार के अंतिम दिन सोमवार (3 फरवरी) को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जोरदार जनसभा की। उन्होंने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद (फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र) के समर्थन में मतदाताओं से जनसमर्थन की अपील की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, “यह चुनाव नहीं, बल्कि जनता और सत्ता के बीच चुनौती है। मिल्कीपुर का फैसला लखनऊ की नींद उड़ा देगा।”
‘योगी केवल वस्त्र नहीं, विचार से बनते हैं’
अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, “सच्चा योगी वह होता है जो सत्य के मार्ग पर चले, न कि सिर्फ भगवा वस्त्र पहनकर अपने आप को योगी बताए। आज सरकार मृत्यु जैसे पवित्र सत्य को भी छिपाने में लगी है। महाकुंभ में हुई मौतों का सही आंकड़ा सामने नहीं आया। 17 घंटे बाद सरकार ने 30 मौतें बताईं, लेकिन असली संख्या इससे कहीं अधिक है।”
महाकुंभ प्रबंधन पर सवाल: ‘जनता को झूठ बताया गया’
सपा नेता ने प्रयागराज कुंभ के दौरान प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करते हुए कहा, “सरकार ने 100 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का दावा किया था, लेकिन बुनियादी इंतजाम भी नहीं किए। नतीजा यह हुआ कि अनगिनत लोगों की जान चली गई। यदि सरकार ईमानदारी से काम करती, तो इतनी त्रासदी न होती।” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सनातन परंपराओं को बदनाम कर रही है।
‘मिल्कीपुर का संदेश देशभर में गूंजेगा’
अखिलेश ने चुनाव को जनता और सरकार के बीच टकराव बताते हुए कहा, “यहां का परिणाम भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति को मुंहतोड़ जवाब देगा। अयोध्या में हारने के बाद से ही लखनऊ वालों की नींद उड़ी हुई है। मिल्कीपुर में जनता ने फैसला कर लिया है—अब बारी बीजेपी की है।”
न्याय की लड़ाई और महिला सुरक्षा पर सवाल
सहनवां कांड का जिक्र करते हुए सपा प्रमुख ने कहा, “प्रदेश में बेटियों के साथ अन्याय का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। यूपी देश में महिला अपराधों में सबसे आगे है, लेकिन सरकार आंकड़े छिपाने में व्यस्त है।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सपा के साथ जुड़कर न्याय के लिए संघर्ष करें।
जनसमर्थन का दावा
अखिलेश ने दावा किया कि मिल्कीपुर में सपा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा, “भाजपा ने यहां चुनाव टलवाने की कोशिश की, लेकिन जनता अब हर जुल्म का जवाब वोट से देगी। हमारा प्रत्याशी ऐतिहासिक अंतर से जीतेगा।”