Site icon UP की बात

Milkipur Election: मिल्कीपुर उपचुनाव के बाद अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- चुनाव आयोग निष्प्रभावी हो गया

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इस सीट पर मतदान संपन्न हो चुका है और नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी। लेकिन इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर सख्त प्रतिक्रिया दी है।

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव के संदर्भ में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा,”यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है। चुनाव आयोग पूरी तरह निष्प्रभावी हो गया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है।

नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का BJP पर हमला

भीम आर्मी प्रमुख और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी मिल्कीपुर उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है।
उन्होंने कहा कि,”सत्ता के बल पर प्रशासन को झुका दिया गया है। वोटों को प्रभावित करने, मतदान में देरी कराने और लोगों को डराने की साजिश की गई।”
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जनता इसका जवाब देने के लिए तैयार है।

सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने भी जताई आपत्ति

समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने भी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि सपा लगातार गड़बड़ियों की शिकायत कर रही है, लेकिन प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई करने में असमर्थ दिखा। उन्होंने विश्वास जताया कि सपा इन चुनौतियों को पार कर उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी।

मिल्कीपुर उपचुनाव के मतदान के बाद राजनीतिक दलों में तनाव साफ नजर आ रहा है। जहां समाजवादी पार्टी भाजपा और प्रशासन पर सवाल उठा रही है, वहीं भाजपा का कहना है कि चुनाव निष्पक्ष हुए हैं। अब देखना होगा कि 8 फरवरी को आने वाले नतीजे किसके पक्ष में जाते हैं और सियासी समीकरण कैसे बदलते हैं।

Exit mobile version