सपा के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव आज एक दिन के लिए वाराणसी दौरे पर हैं। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का विमान बाबतपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल पर लैंड करेगा और फिर वे सड़क मार्ग से आजमगढ़ रवाना हो जाएंगे। वहीं सपा के कार्यकर्ता इसलिए नाराज हैं क्योंकि उन्हें अपने अध्यक्ष के स्वागत में, विमान तल पर जाने की अनुमति नहीं मिल सकी।
इस संदर्भ में सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव सुबह 11 बजे प्राइवेट विमान से बाबतपुर एसरपोर्ट पहुंचेंगे। जब वे एयरपोर्ट से बाहर निकलेंगे तो बाहर सपा कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिए खड़े रहेंगे और बुके-स्मृति चिन्ह के रूप में उन्हें भेंट करेंगे।
फिर 11.30 बजे एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा लालगंज (आजमगढ़) के लिए रवाना हो जाएंगे। अखिलेश वहां आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और लौटकर वाराणसी में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। फिर शाम 5 बजे एयरपोर्ट से लखनऊ प्रस्थान करेंगे।