उत्तर प्रदेश में वर्ष 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी (सपा) ने महिला सशक्तिकरण के लिए एक बड़ी घोषणा की है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ की विस्तृत जानकारी साझा की।
2027 में सपा सरकार बनी तो लागू होगी योजना
अखिलेश यादव ने कुछ दिनों पहले घोषणा की थी कि अगर 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है, तो वह ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ लागू करेगी। हालांकि, उस समय उन्होंने इस योजना के विवरण साझा नहीं किए थे। अब महिला दिवस के अवसर पर उन्होंने इस योजना से महिलाओं को मिलने वाले लाभों की जानकारी दी।
‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ के तहत क्या मिलेगा?
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र करना है।
इस योजना के तहत:
महिलाओं और युवतियों को मिलेगा सीधा लाभ
अखिलेश यादव ने कहा कि इस योजना के जरिए राज्य की बेटियों, युवतियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। यह योजना न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, बल्कि तकनीकी संसाधनों से लैस कर महिलाओं को आगे बढ़ने में मदद भी करेगी।