Site icon UP की बात

UP News: भाजपा के संविधान हत्या दिवस मनाने पर अखिलेश का तंज- कहा, 30 जनवरी को बापू हत्या दिवस कब मनाएंगे

In Banda, Akhilesh took a jibe at BJP and said, those who talked about making big bombs could not make twine bombs

In Banda, Akhilesh took a jibe at BJP and said, those who talked about making big bombs could not make twine bombs

भाजपा द्वारा हर साल 25 जून के संविधान की हत्या दिवस मनाने के फैसले के संबंध में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए अपने एक्स सोशल मीडिया हैंडल से तंज कसते हुए लिखा कि 30 जनवरी को बापू हत्या दिवस, चंडीगढ़ में बीजेपी की मेयर चुनाव धांधली, मणिपुर में नारी के मान-अपमान, हाथरस की बेटी की हत्या दिवस जैसे दिवस कब मनाए जाएंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘बीजेपी बताए कि वह अपने काले दिनों के लिए कौन-कौन सी तारीख को चुनेगी। 30 जनवरी को ‘बापू हत्या दिवस’ या फिर ‘लोकतंत्र हत्या दिवस’ के संयुक्त दिवस के रूप में मनाना चाहिए, क्योंकि इसी दिन चंडीगढ़ में भाजपा ने मेयर चुनाव में धांधली को अंजाम दिया था।’

एक्स पर पोस्ट कर अमित शाह ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ किया घोषित

केंद्र सरकार ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित किया। आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार 12 जुलाई को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। सरकार ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। शाह ने अपने पोस्ट में लिखा कि, ’25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी तानाशाही मानसिकता को दर्शाते हुए देश में आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था। लाखों लोगों को अकारण जेल में डाल दिया गया और मीडिया की आवाज को दबा दिया गया।’

Exit mobile version