भाजपा द्वारा हर साल 25 जून के संविधान की हत्या दिवस मनाने के फैसले के संबंध में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए अपने एक्स सोशल मीडिया हैंडल से तंज कसते हुए लिखा कि 30 जनवरी को बापू हत्या दिवस, चंडीगढ़ में बीजेपी की मेयर चुनाव धांधली, मणिपुर में नारी के मान-अपमान, हाथरस की बेटी की हत्या दिवस जैसे दिवस कब मनाए जाएंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘बीजेपी बताए कि वह अपने काले दिनों के लिए कौन-कौन सी तारीख को चुनेगी। 30 जनवरी को ‘बापू हत्या दिवस’ या फिर ‘लोकतंत्र हत्या दिवस’ के संयुक्त दिवस के रूप में मनाना चाहिए, क्योंकि इसी दिन चंडीगढ़ में भाजपा ने मेयर चुनाव में धांधली को अंजाम दिया था।’
एक्स पर पोस्ट कर अमित शाह ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ किया घोषित
केंद्र सरकार ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित किया। आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार 12 जुलाई को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। सरकार ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। शाह ने अपने पोस्ट में लिखा कि, ’25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी तानाशाही मानसिकता को दर्शाते हुए देश में आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था। लाखों लोगों को अकारण जेल में डाल दिया गया और मीडिया की आवाज को दबा दिया गया।’