यूपी में बीते 4 दिनों में मानसून की एक्टिविटी ने लोगों को कुछ राहत देने का काम किया है। वहीं बारिश से 7 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। वाराणसी में गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से दशाश्वमेध धाट पर तीसरी बार आरती के स्थान को बदलना पड़ा है। कल रविवार को गंगा आरती घाट के बजाय सीठियों पर संपूर्ण हुई। 40 के करीब घाट गंगा के जल में डूब चुके हैं।
कछला ब्रिज पर गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर
जहां एक ओर वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है वहीं बदायूं में भी कछला ब्रिज का कुछ ऐसा ही हाल है जहां गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में मिली सुचना के मुताबिक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को प्रदेश में 30 से ज्यादा जिलों में औसत बारिश 5.4 एमएम रही। पर, ये नॉर्मल बारिश से 27 फीसद कम है। प्रयागराज में सबसे ज्यादा 54 MM बारिश हुई।
लो प्रेशर से यहां भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार आज यूपी के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इसका कारण झांसी के पास बने डीप डिप्रेशन (लो प्रेशर) का बनना है। जिसके कारण वेस्ट यूपी और बुंदेलखंड में भारी बारिश के आसार हैं। 40 की गति से हवा भी चलने का अनुमान है।
सीएम योगी ने कुशीनगर का किया हवाई दौरा
रविवार को वाराणसी, सोनभद्र समेत पूर्वांचल के कई इलाकों में धूप का कोई नाम नहीं रहा और लगातार 6 से 7 घंटे रिमझिम बारिश होती रही। डीप डिप्रेशन के कारण ललितपुर और इटावा समेत बुंदेलखंड के इलाकों में भी पूरे दिन बारिश होती रही। वहीं सीएम योगी ने कुशीनगर के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे किया। प्रदेश में कुशीनगर के साथ ही, बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बिजनौर और बाराबंकी का कुछ हिस्सा बाढ़ से प्रभावित है।
यूपी से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन
मानसून की ट्रफ लाइन फिलहाल अभी यूपी से होकर गुजर रही है। इस कारण यहां बारिश ठीक-ठाक हो रही है। हालांकि, ईस्ट यूपी में आज बारिश के आसार कम हैं। रात के बाद से डीप डिप्रेशन का दूसरा सिस्टम बन रहा है। जिससे अगले 3 से 4 दिनों तक बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं, IMD का अनुमान है कि आने वाले 24 घंटे के बाद पारा 3 से 5 डिग्री तक नीचे जा सकता है।
बारिश के बाद प्रयागराज का पारा हाई
प्रयागराज में सबसे ज्यादा बारिश होने के बाद भी सबसे गर्म रहा। यहां का पारा 36.6 डिग्री दर्ज हुआ है। वहीं सबसे कम तापमान झांसी का 27.8 डिग्री रहा। कन्नौज और गौतमबुद्धनगर सबसे ज्यादा गर्म रात वाला जिला रहा। यहां का तापमान 28 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। मुजफ्फरनगर का तापमान रात में महज 25 डिग्री दर्ज किया गया।
7 दिनों तक कैसा हो सकता है यूपी में मौसम का मिजाज
- 6 अगस्त को 8 जिलों में गरज और चमक के साथ जोरदार बारिश हो सकती है। हवा 30-35 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी।
- 7 अगस्त- 75 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बिजली भी गिरने की चेतावनी है।
- 8 अगस्त- प्रदेश 51-75% इलाकों में बिजली चमकने के साथ बारिश की बौछारें गिरेंगी।
- 9 अगस्त- प्रदेश के 51-75% स्थानों पर बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है।
- 10 अगस्त- यूपी के 75% क्षेत्र में बिजली गिरने के साथ बारिश होने की उम्मीद है।