उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत अलीगढ़ में दो बस स्टैंडों का कायाकल्प कर उन्हें एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाले बसपोर्ट में तब्दील किया जाएगा। ये बसपोर्ट सारसौल और खैर में बनाए जाएंगे, जिनका निर्माण पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर किया जाएगा।
अलीगढ़-पलवल रोड पर स्थित खैर कस्बे में रोडवेज के पुराने बस स्टैंड के स्थान पर 1.77 करोड़ रुपये की लागत से नया बस अड्डा बनाया जाएगा। इससे ग्रामीण यात्रियों को अधिक सुविधा और बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा।
इन दोनों बसपोर्ट में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधा जैसे कि स्वच्छ प्रतीक्षालय, सुरक्षित पार्किंग, डिजिटल टिकटिंग, और यात्री सूचना प्रणाली भी शामिल होंगी। यह योजना न केवल अलीगढ़ के परिवहन ढांचे को मजबूत करेगी, बल्कि स्थानीय रोजगार और व्यवसाय के नए अवसर भी उत्पन्न करेगी।
सत्येंद्र वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज अलीगढ़ परिक्षेत्र ने बताया कि, “सारसौल सेटेलाइट बस अड्डा पीपीपी मॉडल पर विकसित होगा और यात्रियों को यहां विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। खैर में भी पुराने बस अड्डे की जगह पर नया निर्माण किया जाएगा ताकि स्थानीय जनता को बेहतर सुविधा मिल सके।”