1. हिन्दी समाचार
  2. Aligarh
  3. Aligarh News: अलीगढ़ को मिलेंगे दो विश्वस्तरीय बसपोर्ट, एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ 228 करोड़ की परियोजना शुरू

Aligarh News: अलीगढ़ को मिलेंगे दो विश्वस्तरीय बसपोर्ट, एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ 228 करोड़ की परियोजना शुरू

अलीगढ़ के सारसौल और खैर में पीपीपी मॉडल पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से युक्त बसपोर्ट का निर्माण होगा। 228 करोड़ की लागत से बनेगा सेटेलाइट बस अड्डा, यात्रियों को मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Aligarh News: अलीगढ़ को मिलेंगे दो विश्वस्तरीय बसपोर्ट, एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ 228 करोड़ की परियोजना शुरू

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत अलीगढ़ में दो बस स्टैंडों का कायाकल्प कर उन्हें एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाले बसपोर्ट में तब्दील किया जाएगा। ये बसपोर्ट सारसौल और खैर में बनाए जाएंगे, जिनका निर्माण पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर किया जाएगा।

सारसौल सेटेलाइट बसपोर्ट: 228 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

सारसौल में बनने वाले सेटेलाइट बसपोर्ट का क्षेत्रफल लगभग 18,982 वर्गमीटर होगा, और इस पर 228 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह बसपोर्ट पूर्णतः विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त होगा। इसमें यात्रियों और स्टाफ के लिए होंगे:

अंडरग्राउंड पार्किंग

  • डिजिटल वर्कशॉप
  • एटीएम और रिटेल शॉप्स
  • कैफेटेरिया और मल्टीप्लेक्स
  • एसी और नॉन-एसी प्रतीक्षालय
  • ड्राइवर-कंडक्टर के लिए एसी विश्राम कक्ष

खैर में भी बनेगा नया बस अड्डा

अलीगढ़-पलवल रोड पर स्थित खैर कस्बे में रोडवेज के पुराने बस स्टैंड के स्थान पर 1.77 करोड़ रुपये की लागत से नया बस अड्डा बनाया जाएगा। इससे ग्रामीण यात्रियों को अधिक सुविधा और बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा।

यात्रियों के लिए नई परिभाषा बनेंगे बस स्टैंड

इन दोनों बसपोर्ट में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधा जैसे कि स्वच्छ प्रतीक्षालय, सुरक्षित पार्किंग, डिजिटल टिकटिंग, और यात्री सूचना प्रणाली भी शामिल होंगी। यह योजना न केवल अलीगढ़ के परिवहन ढांचे को मजबूत करेगी, बल्कि स्थानीय रोजगार और व्यवसाय के नए अवसर भी उत्पन्न करेगी।

क्या बोले क्षेत्रीय प्रबंधक?

सत्येंद्र वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज अलीगढ़ परिक्षेत्र ने बताया कि, “सारसौल सेटेलाइट बस अड्डा पीपीपी मॉडल पर विकसित होगा और यात्रियों को यहां विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। खैर में भी पुराने बस अड्डे की जगह पर नया निर्माण किया जाएगा ताकि स्थानीय जनता को बेहतर सुविधा मिल सके।”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...