Site icon UP की बात

Noida News: नोएडा प्राधिकरण के नोटिस का जवाब न देने पर, औद्योगिक भूखंड का आवंटन निरस्त

नोएडा प्राधिकरण ने नोटिस का जवाब न देने पर बड़ा एक्शन लेते हुए सेक्टर-85 में औद्योगिक भूखंड का आवंटन रद्द कर दिया है। बता दें कि इस भू-खण्ड पर औद्योगिक एक्टिविटी के बजाय कॉमर्शियल एक्टिविटी की जा रही थी। इस संदर्भ में प्राधिकरण के CEO लोकेश एम ने बताया कि आंवटी को कई बार नोटिस जारी करके यह अवगत कराया गया था कि आप कॉमर्शियल एक्टिविटी कर रहे हैं, ऐसे में आप इसे बंद कर दीजिए।

लेकिन, आवंटी की तरफ से कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं आया और न ही उन्होंने काम ही बंद किया। ऐसे में आवंटन को निरस्त कर दिया गया।

जिसके लिए मिली थी जमीन वहां नहीं हो रहा था वह काम

बता दें कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा औद्योगिक परियोजना के तहत आटोमोबाईल रिपेयरिंग एवं सर्विस के लिए सेक्टर-85 स्थित औद्योगिक भूखण्ड संख्या सी-12/02 आवंटित किया गया था। पर इस पर बिना प्राधिकरण की अनुमति के और बिना लैंड यूज में बदलाव के आटो मोबाइल शोरूम का संचालन हो रहा था। वहीं प्राधिकरण के निरंतर नोटिस दिए जाने और मौके पर चस्पा कराने के बाद भी वाणिज्यिक गतिविधि का संचालन जस का तस चल रहा था। ऐसे में भूखंड का आवंटन निरस्त करना ही एकमात्र रास्ता बचा।

ऐसे अवैध एक्टिविटी पर होगा एक्शन

प्राधिकरण सीईओ ने साफ-साख कहा है कि यदि इसी प्रकार का मामला नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के अन्य औद्योगिक भूखण्डों, जिनमें अवैध रूप से बिना किसी अनुमति के कॉमर्शियल एक्टिविटी संचालित की जा रही है। उन सभी को नोटिस जारी किया गया है। यदि इन आवंटियों द्वारा निर्धारित समयावधि में कॉमर्शियल एक्टिविटी बंद नहीं की जाती है तो सभी के आवंटन को निरस्त किया जाएगा।

Exit mobile version