Site icon UP की बात

एंबुलेंस चालक ने घायल को झाड़ियों में फेंका, जनप्रतिनिधियों की नाराजगी पर सीएमएस ने सांसद को दिया इस्तीफा

संतकबीरनगरः उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भले ही डिप्टी सीएम ने कमान संभाल रखी हो लेकिन लापरवाह कर्मी है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला संतकबीरनगर से सामने आया है जहां लापरवाही सामने आने के बाद सीएमएस ने सांसद को इस्तीफा दे दिया। दरअसल मंगलवार की रात को सड़क दुर्घटना में दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं लेड़ुआ गांव का 16 वर्षीय अर्जुन घायल हो गया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को अस्पताल न ले जाकर रास्ते में ही कूड़े के ढेर में फेंक दिया। घायल पूरी रात तड़पता रहा।

(सड़क दुर्घटना में घायल किशोर)

उधर परिजन घायल की तलाश करते रहे। सुबह जब परिजनों को जानकारी हुई तो घायल अर्जुन को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जानकारी होते ही जिले के सदर विधायक अंकुर राज तिवारी और मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी के साथ सांसद प्रवीण निषाद जिला अस्पताल पहुंचे। घायल युवक के उपचार में लापरवाही का मामला सामने आने पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की तो जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. महेश प्रसाद ने सांसद को इस्तीफा दे दिया।

(डॉ. महेश प्रसाद, सीएमएस)

वहीं इस मामले में सांसद प्रवीण निषाद का कहना है कि विभागीय अधिकारियों के व्यवहार और कार्यशैली से हम लोग संतुष्ट नहीं हैं। शासन को संज्ञान में लाने का काम करेंगे। कई बार हम लोगों को आश्वस्त भी किया कि आज के बाद हम गलतियां नहीं करेंगे। लेकिन बार-बार गलती करते आए हैं आज ये लोग उस सीमा को पार कर गए हैं। जिसके चलते सीएमएस और सीएमओं के खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा।

संतकबीरनगर से संवाददाता मिथिलेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट

 

Exit mobile version