1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Varanasi LS Election 2024: अमित शाह और सीएम योगी दो दिन वाराणसी के दौरे पर

Varanasi LS Election 2024: अमित शाह और सीएम योगी दो दिन वाराणसी के दौरे पर

Varanasi LS Election 2024: भारत देश के गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन वाराणसी के दौरे पर रहें जिसके लिए वे शनिवार को दोपहर यहां पहुंच जाएंगे। बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी वाराणसी में पीएम मोदी के, होने वाले रोड शो और फिर नामांकन की तैयारियों को परखेंगे इसके साथ ही चुनाव समिति के साथ ही बैठक भी करेंगे।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Varanasi LS Election 2024: अमित शाह और सीएम योगी दो दिन वाराणसी के दौरे पर

Varanasi LS Election 2024: भारत देश के गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन वाराणसी के दौरे पर रहें जिसके लिए वे शनिवार को दोपहर यहां पहुंच जाएंगे। बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी वाराणसी में पीएम मोदी के, होने वाले रोड शो और फिर नामांकन की तैयारियों को परखेंगे इसके साथ ही चुनाव समिति के साथ ही बैठक भी करेंगे। जहां वे मोदी के रोड शो के आगाज और समापन पर विमर्श करेंगे और इस रैली में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों की जानकारी लेंगे।

वाराणसी के ताज होटल हॉल में अमित शाह करेंगे मुलाकात

अमित शाह वाराणसी के ताज होटल में शहर के कुछ महत्वपूर्ण लोगों से बातचीत करेंगे। इसके साथ-साथ पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन में प्रस्तावक बनने वाले काशी के निवासियों पर चर्चा करेंगे। फिलहाल इन नामों पर आज पीएमओ की मुहर लग गई है, पर अधिकृत रूप से इनकी घोषणा नामांकन के दिन 14 को ही होगी। बता दें कि गृहमंत्री देर शाम दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। पीएम मोदी के 10 साल की उपलब्धियों पर आधारित ड्रोन शो भी प्रदर्शित किया जाएगा जिसकी प्रैक्टिश कल रात हमें देखने को मिली थी।

अधिकारियों के साथ बैठक कर देखेंगे ब्लू प्रिंट

सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम उन्नाव से जनसभा के बाद बनारस पहुंचेंगे। सीएम विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुँचेंगे, जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच फ्लीट से सर्किट हाउस पहुंचेंगे और सबसे पहले विधायकों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे। सर्किट हाउस से पीएम के रोड-शो का रूट देखकर रूट के सभी प्वाइंट जाचेंगे और कार्यक्रम का ब्लू प्रिंट देखेंगे। इसके अलावा सुरक्षा इंतजाम समेत प्रमुख बिंदुओं पर भी अपनी प्रतिक्रिया देंगे और जरूरत होने पर परिवर्तन के लिए भी कह सकते हैं।

भाजपा पदाधिकारियों से करेंगे बातचीत और जाएंगे विश्वनाथ मंदिर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में आने के बाद भाजपा पदाधिकारियों से अब तक हुई तैयारियों को परखेंगे फिर महमूरगंज स्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय में संचालन समिति के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे।

इसके बाद वे काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। काशी पुराधिपति का अभिषेक करेंगे और काल भैरव जाकर आरती और पूजा अर्चना करेंगे। आपको बता दें कि इन दोनों जगहों पर पीएम के आगमन के दौरान की गई व्यवस्थाओं की जांच-परख करेंगे।

अधिकारियों ने परखा रूट, तय की ड्यूटी

वाराणसी में प्रधानमंत्री के रोड-शो को लेकर अधिकारी मुस्तैद और सजग हैं। पीएम के रोड-शो से पहले गृहमंत्री और सीएम योगी के दौरे को लेकर डीएम, सीपी समेत सभी बड़े आला अधिकारी सड़क पर हैं और इंतजाम दुरुस्त कराने में जुटे हैं। गौरतलब है कि पीएम के 6 किमी लंबे रोड-शो के दौरान किसी भी खामी को नहीं रखना चाहते हैं।

शुक्रवार देर रात पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, डीएम एस राजलिंगम, डीसीपी काशी और एडीसीपी चंद्रकांत मीणा समेत कई बड़े अधिकारियों ने रूट मार्च करके रूट के सुरक्षा को जांचा। इसी के साथ अधिकारियों जगह-जगह बैरिकेडिंग समेत अन्य संबंधित इंतजाम पर निर्देश दिए।

बीएचयू से काशी विश्वनाथ मंदिर तक लगभग 6 किमी दूरी तक पैदल मार्च किया। इसमें पीएम के रोड शो के सुरक्षा प्वाइंट, डायवर्जन, नो व्हीकल जोन, नो फ्लाइंग जोन समेत रास्ते का निरीक्षण किया। इसके बाद कैंप कार्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश जारी किए।

एसपीजी ने किया मंथन, देखा पीएम का रूट

दिल्ली से वाराणसी पहुंचे एसपीजी के अफसरों ने एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन, ऑपरेशनल एरिया, स्कैनर सहित एक-एक बिंदु का गहनता से निरीक्षण किया। रात 10 बजे से एसपीजी के अफसरों ने प्रधानमंत्री के रोड शो के रूट लंका स्थित मालवीय चौराहा, अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का भी निरीक्षण किया।

इसके बाद दशाश्वमेध घाट पहुंचकर यहां के वैकल्पिक मार्गों का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ विषम परिस्थतियों में गंगा तक रिजर्व मार्ग को जांचा। इसके बाद वापसी पर प्रधानमंत्री विश्वनाथ धाम से गोदौलिया, गिरजाघर, लक्सा, रथयात्रा, महमूरगंज होते हुए बरेका स्थित गेस्ट हाउस तक विजिट कर की गई सुरक्षा को जांचा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...