1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP LS Election 2024: बलिया में बोले अमित शाह- कांग्रेस सिर्फ मुस्लिमों को आरक्षण देती थी तो सपा-बसपा बम धमाके

UP LS Election 2024: बलिया में बोले अमित शाह- कांग्रेस सिर्फ मुस्लिमों को आरक्षण देती थी तो सपा-बसपा बम धमाके

LS Election 2024: बलिया को लेकर अमित शाह ने कहा कि प्रदेश में एक समय था जब यहां वाहन चोरी का कारोबार होता था, लेकिन अब उन कंपनियों में वाहन निर्माण का काम किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि बलिया के लोगों ने वीरेंद्र सिंह को जब वोट दिया तो कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो गया। पहले POK के नाम पर आपको डराया जाता था। पर राहुल बाबा हम भाजपा वाले एटम बम से नहीं डरते हैं। पीओके हमारा हो और उसे हम लेकर ही रहेंगे। पीएम मोदी ने देश से आतंकवाद का खात्मा कर दिया है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP LS Election 2024: बलिया में बोले अमित शाह- कांग्रेस सिर्फ मुस्लिमों को आरक्षण देती थी तो सपा-बसपा बम धमाके

LS Election 2024: बलिया को लेकर अमित शाह ने कहा कि प्रदेश में एक समय था जब यहां वाहन चोरी का कारोबार होता था, लेकिन अब उन कंपनियों में वाहन निर्माण का काम किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि बलिया के लोगों ने वीरेंद्र सिंह को जब वोट दिया तो कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो गया। पहले POK के नाम पर आपको डराया जाता था। पर राहुल बाबा हम भाजपा वाले एटम बम से नहीं डरते हैं। पीओके हमारा हो और उसे हम लेकर ही रहेंगे। पीएम मोदी ने देश से आतंकवाद का खात्मा कर दिया है।

Amit Shah said in Ballia - Congress used to give reservation only to Muslims, then SP-BSP did bomb blasts

पीएम की अध्यक्षता में भारत दुनिया में पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी की अध्यक्षता भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। 2024 में मोदी पीएम बनते हैं तो भारत विश्व में नंबर 1 और यूपी देश में नंबर 1 पर आ जाएगा। ये सभी बातें अमित शाह ने बलिया शहर से सटे माल्देपुर मोड़ के पास हैबतपुर गांव में भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा में कही है।

आपको बता दें कि अमित शाह ने तय समय से आधे घंटे पहले ही मंच पर आ गए और बिना समय जाया किए ही माइक संभाल लिया। संबोधन के बाद सपा छोड़ने वाले पूर्व मंत्री नारद राय व पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह को भाजपा का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया।

गुजराती हिसाब-किताब में पक्के

अमित शाह ने लोगों से कहा कि आज बलिया वालों को एक बात कहने आया हूं कि गुजराती हिसाब-किताब में पक्के होते हैं। एक बार में कई काम करने में सक्षम होते हैं। एक ही बार में यदि तीन काम हो जाए तो वह कर लेना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि नीरज शेखर को वोट देने से एक साथ तीन काम होंगे। नीरज सांसद बनते हैं और मोदी पीएम बनेंगे तो स्व. चंद्रशेखर को श्रद्धांजलि मिलेगी। नीरज शेखर को मैंने भाजपा ज्वाइन कराया है।

पूरा जीवन ये भाजपा के सिपाही होंगे। ध्यान रखिए नीरज को मिला एक-एक वोट मोदी को पीएम बनाने के काम आने वाला है। फिर उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में तीन-चार घंटा ही बिजली आती थी, हां रमजान में पूरी आती थी पर जन्माष्टमी में नहीं आती थी।

सत्ता में सरकार आई तो 18 घंटे बिजली देंगे

अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार सरकार बनाती है तो 18 घंटा बिजली देने का काम योगी सरकार पूरा करेगी। वहीं कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि इन्होंने संवैधानिक रूप से पिछड़े वर्ग के आरक्षण को मुसलमानों को दिया है। आप कर्नाटक और हैदराबाद के देख सकते हैं जहां चार प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। फिर अमित शाह ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण देना गैर कानूनी है।

जब तक भाजपा का एक भी सांसद सत्ता में है, पिछड़े वर्ग के आरक्षण को किसी को हाथ लगाने नहीं देगा। वहीं सपा शासन में पूर्वांचल में देशी कट्टा बनता था, अब भाजपा के सरकार में ब्रह्मोस मिसाइल, तोप के गोले और अत्याधुनिक हथियार बनाए जा रहे हैं। जो कि पाकिस्तान पर वार करने में काम आएगा।

कांग्रेस, सपा व बसपा राज में बम धमाके होते थे और कोई कुछ नहीं कर पाता था। देश ने देखा कि उरी और पुलवामा में हमला हुआ तो मोदी ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवाद का खात्मा किया। यही नहीं, मोदी ने देश से नक्सलवाद को भी समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई। यूपी में सपा-बसपा के दौर में माफिया आम लोगों को परेशान करते थे। भाजपा सरकार आई तो मुख्यमंत्री योगी ने माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया। भाजपा ने पूर्वांचल से मच्छर और माफिया को खत्म करने का काम किया है।

बूचड़खाने के स्थान पर गौशाला

अब बूचड़खाने के स्थान पर गौशाला बनाया जा रहा है। वोट की ताकत है कि भाजपा सरकार में 18 घंटे बिजली आती है और रहती है। कांग्रेस पिछड़ा विरोधी पार्टी है। फिर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए शाह ने कहा कि मोदी ने उत्तर प्रदेश में 14 एक्सप्रेसवे का निर्माण करवाया हैं। 2 से 9 एयरपोर्ट अब हो गए हैं। 12 शहरों में मेट्रो चलाने का काम मोदी ने किया। 22 मेडिकल कालेज बन रहे हैं। दो एम्स भी बने हैं। 24 लाख हेक्टेयर जमीन की सिंचाई पर काम किया गया।

उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का सपना मोदी का

ट्रिपल आईटी, मेगा फूडपार्क बनकर तैयार हो रहा है। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम मोदी ने किया है। बलिया में मेडिकल कालेज एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं जिले में हुए विकास कार्यों की फेहरिस्त गिनाते हुए शाह ने कहा कि बलिया में 75 हजार आवास बनाए गए हैं। दो लाख 20 हजार गैस सिलेंडर बांटे गए हैं। चार लाख 23 हजार किसानों को सम्मान निधि सीधे उनके खाते में डाली गई है।

कौन-कौन था इस जनसंबोधन में शामिल

इस आयोजन में भाजपा के प्रत्याशी नीरज शेखर, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री रजनी तिवारी, मंत्री दानिश आजाद अंसारी, सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त, विधायक मनोज पाण्डेय, विजय बहादुर दूबे, उपेंद्र तिवारी, आनंद शुक्ल, रविशंकर सिंह पप्पू, जिलाध्यक्ष संजय यादव शामिल हुए थए। वहीं मंच का संचालन राजीव मोहन चौधरी ने किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...