Lakhimpur LS Election 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को लखीमपुर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस से रायबरेली प्रत्याशी राहुल गांधी को कहा कि- ‘राहुल बाबा कहते हैं कि हम एक झटके में गरीबी मिटा देंगे। अरे, राहुल बाबा पहले अपना ट्रैक रिकॉर्ड देखिये, आपकी दादी (इंदिरा गांधी) ने एक झटके में आपातकाल लगा दिया था।
आपके पिताजी ने एक झटके में ट्रिपल तलाक को फिर से इंट्रोड्यूस कर दिया। आपकी पार्टी ने एक झटके में पिछड़ा समाज का आरक्षण छीनने का काम किया है। अब आप एक झटके में गरीबी मिटाने की बात करते हैं।’
सपा नेता रामगोपाल के राम मंदिर वाले पर बयान पर शाह ने कहा-ये लोग राम मंदिर को बेकार बताते हैं। जरा भी गलती की तो ये राम मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगाने का काम करेंगे। यूपी में जब सपा की सरकार थी। गुंडई चलती थी। जमीनों पर कब्जे किए जाते थे।
मैं आपसे कहना चाहता हूं कि भाजपा को बहुमत में ला दो, इस संविधान विरोधी मुस्लिम आरक्षण को समाप्त करके हम पिछड़ा वर्ग को देने का काम करेंगे।