Site icon UP की बात

Bareilly LS Election 2024: अमित शाह कल बरेली में करेंगे जनसभा को संबोधित, सुरक्षा के पूर्ण इंतेजाम

Amit Shah will address public meeting in Bareilly tomorrow, complete security arrangements

Amit Shah will address public meeting in Bareilly tomorrow, complete security arrangements

Bareilly LS Election 2024: तीसरे चरण के चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को बरेली में हार्टमैन स्कूल के रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे और प्रत्याशी के लिए वोट मागेंगे। वहीं कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता जोरो-सोरों से लोगों से मिल रहे हैं और रैली में आने के लिए आग्रह कर रहे हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम

शाह की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन और पुलिस अधिकारी प्रत्येक स्तर पर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। भाजपा के मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी ने कहा कि 2 मई को दिन में 11 बजे शाह बरेली पहुंचेंगे। ऐसे में रैली को लेकर सभी जरूरी बातों का ध्यान में रखा जा रहा है।

गृहमंत्री जिस रैली स्थल से रैली को संबोधित करेंगे वहां भाजपा संयोजक रजनीकांत माहेश्वरी और जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह पहले ही पहुंच कर निरक्षण कर चुके हैं और तैयारियों का जायजा भी ले चुके हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने 25 अप्रैल को बरेली संसदीय सीट पर एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए अगले दिन यानी 26 अप्रैल को एक रोड शो का आयोजन भी किया था।

गैंगवार मतदाताओं से प्रभावित सीट

बरेली संसदीय सीट पर गंगवार मतदाताओं का प्रभाव रहता है। इस सीट पर करीब 3.5 लाख गंगवार बिरादरी का वोट है। वहीं इस लोकसभा क्षेत्र में आने वाले पांच विधानसभा क्षेत्र बरेली शहर, कैंट, नवाबगंज, मीरगंज, भोजीपुरा में कुर्मी बिरादरी के गंगवार वोट की संख्या ज्यादा है। ऐसे में जातीय गणित के आधार पर बहेड़ी से विधायक रहे छत्रपाल गंगवार को इस बार मैदान में उतारा गया है। इससे पहले बरेली सीट से संतोष गंगवार सांसद पद पर रह चुके थे पर उन्हें 2024 के आम चुनाव में भारतीय जनता ने टिकट नहीं दिया।

बहेड़ी विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे छत्रपाल

छत्रपाल गंगवार की राजनीति को देखें तो बहेड़ी विधानसभा सीट से दो बार ये विधायक चुने जा चुके हैं। साल 2007 में सपा के अताउरर्हमान को और वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार नसीम अहमद को उन्होंने हराया था। पेशे से शिक्षक रहे छत्रपाल की किसानों में अच्छी पैंठ रखते हैं। ये, संतोष गंगवार को अपना राजनीतिक गुरू भी मानते रहे हैं। ऐसे में देखा जाए तो पीएम मोदी के बाद अमित शाह की इस सीट से रैली करना इस सीट के महत्वता को दर्शाता है।

Exit mobile version