1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Loksabha Election 2024: पीएम मोदी के संसदीय सीट से आज मोती झील में अमित शाह करेंगे जनसभा

Loksabha Election 2024: पीएम मोदी के संसदीय सीट से आज मोती झील में अमित शाह करेंगे जनसभा

Loksabha Election 2024: आगामी आम चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे के लिए वाराणसी पहुंच रहे हैं। वे शाम के 5.30 बजे मोती झील, महमूरगंज के जनसभा को संबोधित करेंगे।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Loksabha Election 2024: पीएम मोदी के संसदीय सीट से आज मोती झील में अमित शाह करेंगे जनसभा

Loksabha Election 2024: आगामी आम चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे के लिए वाराणसी पहुंच रहे हैं। वे शाम के 5.30 बजे मोती झील, महमूरगंज के जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान 5 विधानसभा क्षेत्र से करीब 5000 भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत के लिए मंत्र दिए। वे यहां तुलसी उद्यान में हवन-पूजन आयोजन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी कार्यालय का भी शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी होंगे कार्यक्रम में शामिल

आज के इस कार्यक्रम में उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केशव मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश संगठन महामंत्री सहित काशी क्षेत्र के सभी मंत्री, विधायक और सांसद भी रहेंगे।

वाराणसी लोकसभा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर अमित शाह संगठन की चुनावी तैयारियां परखने के लिए आम चुनाव संचालन और प्रबंधन कमेटियों के पदाधिकारी के साथ बैठक में शिरकत करेंगे। अगले दिन श्रीकाशी विश्वनाथ धाम जाकर काशीपुराधिपति का दर्शन पूजन भी करेंगे।

गृहमंत्री के लिए पूरी तैयारियां पूरी

वाराणसी में गृहमंत्री के आगमन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और यहां बड़ी संख्या में सुरक्षाबल भी तैनात किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने ब्रीफिंग के बाद जेसीपी, अपर पुलिस आयुक्त, डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी भेलूपुर समेत पुलिस अधिकरियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया।

भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने स्थिति को लेकर बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम 4 बजे विशेष विमान से बाबतपुर हवाई अड्डे पर उतरेंगे। काशी आगमन पर उनका स्वागत किया जाएगा, अमित शाह कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान पहुंचेंगे और शाम को 5.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

एयरपोर्ट से लेकर महमूरगंज तक ढोल नगाड़े, गाजे बाजे, शंखनाद के साथ गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत कार्यक्रम होगा।

केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान में करेंगे। मोती झील के मैदान पर आयोजित कार्यालय उद्घाटन सभा में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभाओं के कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके बाद अमित शाह ताज होटल में रुकेंगे और शहर के प्रमुख लोगों से मुलाकात करेंगे।

अमित शाह के आगमन की तैयारियां पूरी

गृहमंत्री के आने को लेकर तैयारियों में काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, लोकसभा क्षेत्र प्रभारी सतीश द्विवेदी, लोकसभा क्षेत्र संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह ओढ़े, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी व जिला-महानगर प्रभारी अरुण पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, एमएलसी धर्मेंद्र राय, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा, प्रदीप अग्रहरि, शिवशरण पाठक, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर, अशोक यादव, जेपी सिंह, जगदीश त्रिपाठी, संदीप केशरी शामिल रहे।

5 विधानसभा क्षेत्र के 5 हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल

जनसभा के दौरान वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभाओं से करीब 5 हजार कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। सभा में पन्ना प्रमुखों के अलावा बूथ से लेकर विधानसभा क्षेत्र स्तर तक चुनावी दायित्व निभाने वाले कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।

उद्घाटन के बाद अमित शाह लोकसभा क्षेत्र के 50 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इनमें कोर कमेटी, चुनाव संचालन कमेटी, प्रदेश कमेटी और शीर्ष पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि रहेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...