Site icon UP की बात

Mirzapur News: अमित शाह की पत्नी सोनल शाह ने किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह ने मंगलवार सुबह मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी धाम पहुंचकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

परिवार के साथ किया पूजन

सोनल शाह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पुरानी वीआईपी मार्ग से होते हुए मंदिर के गर्भगृह में पहुंचीं। यहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी के दर्शन कर विशेष पूजा संपन्न की। मंदिर परिसर में उनके आगमन पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।

बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद पहुंचीं मिर्जापुर

इससे पहले सोनल शाह वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने गई थीं, जिसके बाद वे मिर्जापुर पहुंचीं। उनकी यात्रा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।

प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी

मंदिर परिसर में दर्शन के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, एसएसपी सोमेन बर्मा और एडीएम शिव प्रताप शुक्ल समेत कई अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही, जिससे दर्शन-पूजन में किसी को कोई परेशानी नहीं हुई।

Exit mobile version