Site icon UP की बात

Pratapgarh LS Election 2024: अनुप्रिया ने राजा भैया पर किया करारा पलटवार, कहा- ‘EVM से सत्ता में आए…’

Anupriya made a befitting reply on Raja Bhaiya, said- 'Come to power through EVM...'

Anupriya made a befitting reply on Raja Bhaiya, said- 'Come to power through EVM...'

LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के तहत पांचवे चरण का मतदान आज सोमवार को 14 सीटों पर हो रहा है। पर इसी के साथ नेताओं के बीच जुबानी जंग से भी यूपी में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। पहले केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कुंडा विधायक राजा भैया के बयान पर पलटवार किया, और फिर राजा भैया ने अनुप्रिया पटेल पर करारा पलटवार किया।

अनुप्रिया पटेल ने राजा भैया को क्या कहा

बता दें कि अनुप्रिया पटेल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अब राजा, लोकतंत्र में रानी की पेट से जन्म नहीं लेता। अब राजा EVM की बटन से पैदा होता है। इन स्वघोषित राजाओं को लगता है कि कुंडा उनकी जागीर है, पर उनके भ्रम को तोड़ने के लिए आपके पास बहुत बड़ा और सुनहरा अवसर उपलब्ध है।

आगे अनुप्रिया ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार ईवीएम का बटन दबाने जाएंगे तो ध्यान रखिएगा कि केवल मतदाता ही सर्वशक्तिमान होता है। उल्लेखनीय है कि अनुप्रिया पटेल का यह बयान कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसको नेटिजन ने खुब शेयर किया।

स्पष्ट कर दें कि पिछले दिनों राजा भैया आम चुनाव में किसी भी पार्टी, गठबंधन या दल के लिए अपना समर्थन करने से साफ मना कर दिया। जबकि भाजपा ने उनसे समर्थन मांगा था पर राजा भैया ने अपना समर्थन देने से साफ मना कर दिया था।

राजा भैया ने कहा कि EVM से राजा नहीं जनसेवक पैदा होते हैं

कुंडा से विधायक राजा भैया ने पटेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राजा या रानी अब पैदा होना बंद हो गए हैं। EVM से राजा नहीं बल्कि जनसेवक पैदा होता है जो कि जनता का प्रतिनिधित्व करता है। EVM से पैदा होने वाले यदि अपना आप को राजा मान लेते हैं तो समझ जाइए कि लोकतंत्र की मूलभावना खत्म हो चुकी है। जनता तो आपको ये मौका देती है कि आप उनका और उनके क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करें और जनता की सेवा करें। राजतंत्र तो कब का समाप्त हो चुका है हाँ कुछ कुंठित लोग हैं जो ये करते हैं पर मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है।

Exit mobile version