1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Political News: अपर्णा यादव ने अमित शाह से फोन पर की बात, कही ये बात…

Political News: अपर्णा यादव ने अमित शाह से फोन पर की बात, कही ये बात…

BJP नेता अपर्णा यादव ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है। इसको लेकर सूत्रों ने दावा किया है कि अपर्णा ने शाह को अपनी दिक्कतों से अवगत कराया है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Political News: अपर्णा यादव ने अमित शाह से फोन पर की बात, कही ये बात…

BJP नेता अपर्णा यादव ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है। इसको लेकर सूत्रों ने दावा किया है कि अपर्णा ने शाह को अपनी दिक्कतों से अवगत कराया है।

भाजपा की नेता अपर्णा यादव ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है। जिसको लेकर सूत्रों ने दावा किया कि अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश महिला आयोग में उपाध्यक्ष पद के लिए तैयार नहीं हैं। सूत्रों के अनुसार अपर्णा की बात सुनने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वे इसपर विचार करेंगे। आपको बता दें अपर्णा यादव फिलहाल दिल्ली में मौजूद हैं।

अपर्णा को बीते मंगलवार महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया

अपर्णा को बीते मंगलवार राज्यपाल के निर्देशानुसार महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया था। हालांकि अपर्णा इस पद से खुश नहीं हैं| पद मिलने के बाद ही उन्होंने चाचा शिवपाल सिंह यादव से भी मुलाकात की थी| इसके बाद कहा जा रहा था कि अपर्णा, बीजेपी का दामन छोड़ देंगी|

भूपेंद्र चौधरी ने इस संबंध में क्या कहा?

सूत्रों की मीने तो अपर्णा अपने कद के मुताबिक पद न मिलने से खुश नहीं हैं। अपर्णा की नाराजगी के दावों के बीच भाजपा की यूपी इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा था कि ऐसा कुछ भी नहीं है और वह सोमवार को पद ग्रहण करेंगी। आगे अपनी बात रखते हुए चौधरी ने कहा था कि अपर्णा एक कार्यकर्ता की तरह पार्टी की विचारधारा पर काम कर रहीं हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...