उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रशासन की जमकर सराहना की। अयोध्या दौरे के दौरान उन्होंने राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया। अपर्णा ने कहा कि “राम मंदिर को कोई आतंकी या गुंडा छू भी नहीं सकता है, क्योंकि सीएम योगी के नाम से ही अपराधी और आतंकवादी डरते हैं।”
अपर्णा यादव ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि कोई भी अपराधी या आतंकी अयोध्या पर हमला नहीं कर सकता। आज यूपी, योगी जी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है। “उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर पर कोई आंच नहीं आएगी, क्योंकि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आतंकी मंसूबे को सफल नहीं होने देगा।”
अबू आजमी के बयान पर पलटवार
अपर्णा यादव ने महाराष्ट्र में सपा सांसद अबू आजमी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “औरंगजेब जैसा क्रूर शासक उनका खुदा हो सकता है, लेकिन मुसलमानों के लिए खुदा सिर्फ अल्लाह हैं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि “अबू आजमी इस तरह के बयान देकर मुस्लिम समाज के नेता नहीं बन सकते।”
राम मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश बेनकाब
गुजरात एटीएस (Anti-Terrorism Squad) ने हाल ही में हरियाणा के फरीदाबाद से संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है। यह आतंकी अयोध्या के मिल्कीपुर का रहने वाला है और लंबे समय से आईएसआई (ISI) के संपर्क में था। उसकी योजना राम मंदिर पर हमला करने की थी। पुलिस को उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड भी मिले हैं। इस गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर और ज्यादा सतर्क हो गई हैं।