1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Prayagraj news: महाकुंभ मेले को लेकर एपेक्स कमेटी की बैठक आज, 30 परियोजनाओं पर शुरू होगा काम

Prayagraj news: महाकुंभ मेले को लेकर एपेक्स कमेटी की बैठक आज, 30 परियोजनाओं पर शुरू होगा काम

यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। सीएम योगी और केंद्र सरकार स्वयं इस होने वाले आयोजन पर नजर बनाए हुए है। ऐसे में कुंभ परियोजनाओं के लिए बजट भी आवंटित होने लगा है। महाकुंभ के संदर्भ में शासन की शीर्ष समिति यानि एपेक्स कमेटी की बैठक आज बुधवार को होने वाली है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Prayagraj news: महाकुंभ मेले को लेकर एपेक्स कमेटी की बैठक आज, 30 परियोजनाओं पर शुरू होगा काम

यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। सीएम योगी और केंद्र सरकार स्वयं इस होने वाले आयोजन पर नजर बनाए हुए है। ऐसे में कुंभ परियोजनाओं के लिए बजट भी आवंटित होने लगा है। महाकुंभ के संदर्भ में शासन की शीर्ष समिति यानि एपेक्स कमेटी की बैठक आज बुधवार को होने वाली है।

एपेक्स कमेटी की यह बैठक लखनऊ में होनी है। वहीं यह माना जा रहा है कि इस बैठक में 30 परियोजनाओं के लिए मांगे गए करीब 112 करोड़ रुपये का आवंटन भी हो सकता है। बजट के आवंटन के बाद प्रयागराज में परियोजनाओं का काम शुरू हो जाएगा। बता दें कि इस परियोजना के तहत पर्यटन, चिकित्सा, जल निगम की योजनाएं सम्मिलित हैं।

मुख्य सचिव मनोज सिंह की अध्यक्षता में होगी बैठक

महाकुंभ-2025 को लेकर होने वाली बैठक में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह अध्यक्ष होंगे। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद भी बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंच गए हैं। इसी के साथ प्रयागराज के अन्य अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग से इस बैठक में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। महाकुंभ से जुड़े अधिकारी 2019 महाकुंभ की फाइलों को साथ लेकर लखनऊ पहुंच रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार 2019 में आवंटित रकम का करीब 25 फीसद ज्यादा रुपया मिलेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...