सोनभद्र के रूट पर चलने वाली बरवाडीह-चुनार पैसेंजर ट्रेन को रेलवे बोर्ड ने एक बार फिर से कोरोना काल के बाद संचालिन करने का निर्णय लिया है। बता दें कि गरीब यात्रियों के लिए मुख्य साधन रही यह गाड़ी 2020 में कोरोना काल से बंद थी। जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव की मंजूरी की मुहर लगाते हुए रेलवे मंत्रालय की तरफ से शीघ्र संचालन की तिथि तय करते के साथ परिचालन शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
बरवाडीह-चुनार पैसेंजर ट्रेन के संचालन के लिए लगातार आवाज उठाई जा रही थी। जिसको देखते हुए 13 सितंबर को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के प्रतिनिधि कृष्ण गौतम ने पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर मुख्यालय मे अपर महाप्रबंधक से मुलाकात जल्द परिचालन शुरू कराने का अनुरोध किया था। जिस पर अब मोहर लग गई है। अब यह ट्रेन जल्द ही शुरू हो जाऐगी। बरवाडीह, चुनार समेत कुल 32 स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करते हुए 11 प्रमुख स्टेशनों के लिए तय की गई है।
रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिन्हा की ओर से पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर स्थित मुख्यालय और जीएम को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि 3 अक्टूबर 2024 को रेलवे बोर्ड की हुई बैठक में बरवाडीह-चुनार पैसेंजर को दोबारा से चलाने के संदर्भ में लिए गए निर्णय पर, रेल मंत्रालय ने अपनी मंजूरी दे दी। इसके लिए ठहराव और 11 प्रमुख स्टेशनों के समय सारिणी पर मुहर लगाते हुए सुविधाजनक तिथि से इस ट्रेन का परिचालन शुरू करने के लिए कहा गया है।
झारखंड के बरवाडीह से चुनार के लिए यह ट्रेन रात दो बजकर 20 मिनट पर छूटेगी। डाल्टेनगंज में रात तीन बजे, गढ़वा रोड पर भोर के 04.05 बजे, गढ़वा स्टेशन पर 04.20 बजे, मेरालग्राम स्टेशन पर 04.58 बजे, नगर उंटारी में 04.58 बजे, यूपी के विंढमगंज स्टेशन पर सुबह के 05.10 बजे, रेणुकूट में 06.10 बजे, चोपन 08.20 बजे, सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर 09.30 बजे और चुनार दोपहर 11.55 बजे पहुंचेगी।
वापसी में चुनार से यह ट्रेन दोपहर के दो बजे प्रस्थान करेगी। सोनभद्र स्टेशन पर 03.45 बजे, चोपन में शाम 05.15 बजे, रेणुकूट में 06.29 बजे, विंढमगंज में 07.29 बजे, नगर उंटारी में रात 07.42 बजे, मेरालग्राम में रात 08.07 बजे, गढ़वा में 08.20 बज, डाल्टेनगंज में रात 10.15 बजे और बरवाडीह में रात 11.35 बजे यह ट्रेन पहुंचेगी।