1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Bijnaur News: हाईवे निर्माण कम्पनी की मनमानी से क्षेत्रवासी परेशान

Bijnaur News: हाईवे निर्माण कम्पनी की मनमानी से क्षेत्रवासी परेशान

जनपद बिजनौर के बरूकी में हाईवे निर्माण कंपनी की घोर लापरवाही के चलते हल्की बारिश में ही बरूकी का बस स्टैंड जलमग्न हो गया। पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य, निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण कछुआ गति से चल रहा है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Bijnaur News: हाईवे निर्माण कम्पनी की मनमानी से क्षेत्रवासी परेशान

जनपद बिजनौर के बरूकी में हाईवे निर्माण कंपनी की घोर लापरवाही के चलते हल्की बारिश में ही बरूकी का बस स्टैंड जलमग्न हो गया। पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य, निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण कछुआ गति से चल रहा है।

बिजनौर-नगीना मार्ग पर आवागमन कठिन

बिजनौर-नगीना मार्ग पर आवागमन कठिन हो गया है। बरसात के दिनों में यह आवागमन और भी अधिक कठिन हो जाता है। निर्माण कंपनी की लापरवाही के चलते इस मार्ग पर बरूकी में बनाए गए अंडरपास के दोनों और स्थित संपर्क मार्ग कच्चे हैं जिन पर थोड़ी सी बूंदाबांदी के पड़ते ही भारी कीचड़ जमा हो जाता है।

क्षेत्रवासी कीचड़ से होकर गुजरने पर मजबूर

अंडरपास को चालू करने में लापरवाही बरतने एवं संपर्क मार्ग पर बड़े वाहनों के आवागमन से छोटे वाहन चालकों ,स्कूली बच्चे व पैदल चलने वाले राहगीरों को कीचड़ व पानी से होकार गुजरने के लिए मजबूर जाना पड़‌ता है।यही हाल छोइया पुल के अधूरे पड़े काम के कारण वहां से निकलने वाले राहगीरों का है।

बरसात में राहगीर भारी पानी व कीचड़ में निकलने को मजबूर हैं। कई बार छोटे वाहन चालक कीचड़ के गड्ढे में गिर चुके हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने कई बार हाइवे निर्माण कांपनी के अधिकारियों से मिलकर निर्माणधीन अंडरपास के दोनों और संपर्क मार्गों की दुरुस्त करने की मांग की, लेकिन कंपनी की मनमानी और लापरवाही के चलते क्षेत्रीय ग्रामीणों व दैनिक यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...