Site icon UP की बात

LKO LS Election 2024: अरविंद केजरीवाल कल लखनऊ में अखिलेश के साथ करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Arvind Kejriwal will hold a press conference with Akhilesh in Lucknow tomorrow

Arvind Kejriwal will hold a press conference with Akhilesh in Lucknow tomorrow

LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के मद्देनजर लखनऊ में कल दो इंडी गठबंधन के नेता अखिलेश यादव और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। यह कॉन्फ्रेंस सूबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा। इंडी गठबंधन से आज भी खड़गे और अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को संबोधित किया।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार (16 मई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन सुबह के 10 बजे करेंगे। बता दें कि सीएम केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से मिले अंतरिम जमानत के बाद यह उनकी इंडी गठबंधन के साथ पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।

आज कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और अखिलेश की हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस

इंडिया गठबंधन के नेताओं ने आज(15 मई) बुधवार को भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमें कांग्रेस के प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खरगे और सपा के अखिलेश यादव सम्मिलित हुए। इस दौरान खरगे ने पत्रकारों से कहा कि यह चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमारे देश के भविष्य को बचाने वाला चुनाव है। और, हमारे अधिकारों को सुरक्षित रखने वाला आम चुनाव है। हमें अपने देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाना ही है नहीं तो हम दोबारा किसी और के गुलाम बन जाएंगे।

आप नेता संजय सिंह ने अखिलेश यादव से की थी मुलाकात

गौरतलब है कि केजरीवाल से पहले जब आप सांसद संजय सिंह जेल से रिहा हुए थे तो उन्होंने यह ऐलान किया था कि वो इंडी गठबंधन के उम्मीदवारों का यूपी में पूरा समर्थन करेंगे। उन्होंने ये भी ऐलान करते हुए कहा था कि जहां-जहां सपा के प्रत्याशी होंगे वहां पर आप के कार्यकर्ता उनका सपोर्ट करने के लिए मौजूद रहेंगे। बता दें कि आम आदमी पार्टी यूपी में आम चुनाव नहीं लड़ रही है। वहीं आप नेता संजय सिंह ने सीएम केजरीवाल के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद करने के लिए अखिलेश यादव को धन्यवाद कहा था और अखिलेश यादव ने सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से फोन पर उनका हाल चाल भी जाना था और उन्हें धैर्य रखने को कहा था।

प्रदेश में सपा और कांग्रेस साथ-साथ

उल्लेखनीय है कि जब दिल्ली के सीएम तिहाड़ जेल में बंद थे तब इंडी गठबंधन की रैलियों में अखिलेश यादव सम्मिलित हुए थे। वहीं विपक्षी नेताओं पर जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर अखिलेश यादव सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं।

Exit mobile version