1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Political News: सावरकर पर असदुद्दीन ओवैसी के बयान से गरमाई सियासत, बीजेपी का कड़ा पलटवार

Political News: सावरकर पर असदुद्दीन ओवैसी के बयान से गरमाई सियासत, बीजेपी का कड़ा पलटवार

एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा वीर सावरकर पर दिए गए बयान के बाद राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ओवैसी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसे भड़काऊ करार दिया है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Political News: सावरकर पर असदुद्दीन ओवैसी के बयान से गरमाई सियासत, बीजेपी का कड़ा पलटवार

एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा वीर सावरकर पर दिए गए बयान के बाद राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ओवैसी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसे भड़काऊ करार दिया है।

बीजेपी का ओवैसी पर पलटवार

बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने एक वीडियो जारी कर असदुद्दीन ओवैसी के बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर भड़काऊ बयान देते हैं ताकि देश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े।

त्रिपाठी ने कहा, “ओवैसी के कहने से यह सच नहीं बदलेगा कि वीर सावरकर का स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान था। वामपंथी इतिहासकारों ने सावरकर को गलत तरीके से पेश किया, लेकिन इससे उनकी भूमिका कम नहीं हो जाती।” बीजेपी प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग राजनीतिक फायदे के लिए समाज में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी साजिशें सफल नहीं होंगी।

ओवैसी ने क्या कहा था?

असदुद्दीन ओवैसी ने अपने बयान में वीर सावरकर और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक गोलवलकर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सावरकर और गोलवलकर ने छत्रपति संभाजी महाराज को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां की थीं। ओवैसी ने महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, “महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, जो हमेशा छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा का गुणगान करते हैं, इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? क्या आरएसएस और बीजेपी के नेता इस पर कुछ नहीं बोलेंगे?”

बीजेपी ने ओवैसी को बताया ‘सांप्रदायिक राजनीति’ करने वाला नेता

बीजेपी ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जानबूझकर भड़काऊ बयान देकर माहौल खराब करना चाहते हैं। राकेश त्रिपाठी ने कहा, “ओवैसी जैसे लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने होली के मौके पर भी ऐसा करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी।”

उन्होंने आगे कहा कि भारत की कानून व्यवस्था अब मजबूत हो चुकी है और कोई भी साजिश देश की शांति को भंग नहीं कर सकती।

क्या सावरकर पर फिर गरमाएगी सियासत?

वीर सावरकर को लेकर पहले भी कई बार राजनीतिक विवाद हो चुके हैं। बीजेपी उन्हें देशभक्त और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मानती है, जबकि विपक्षी दलों के कुछ नेता उनके विचारों पर सवाल उठाते रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी के ताजा बयान के बाद एक बार फिर यह मुद्दा चर्चा में आ गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि बीजेपी इस मुद्दे को कितना आगे ले जाती है और विपक्षी दल इसे किस रूप में उठाते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...