सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन किया। यह आयोजन 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर किया गया, जिसमें 'कदम से कदम मिलाकर चलना होगा' थीम को प्रमुखता दी गई।
मुख्यमंत्री योगी ने इस अवसर पर कहा कि ‘युवा कुम्भ’ जैसे आयोजन अटल जी के प्रति देश-प्रदेश के लोगों के गहरे प्रेम और श्रद्धा को व्यक्त करते हैं। उन्होंने बताया कि यह आयोजन अटल जी की स्मृतियों को जीवित रखने का एक महत्वपूर्ण कदम है, और यह भारत की सनातन धार्मिक परंपरा से जुड़ा हुआ है। कुम्भ महोत्सव, जो कि भारत की पहचान है, इस आयोजन के जरिए पुनः जीवंत हो रहा है।
इस मौके पर बच्चों ने निबंध और भाषण प्रतियोगिताओं में भाग लिया और उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और चॉकलेट बांटी। साथ ही, उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवा ऊर्जा और प्रेरणा का प्रतीक हैं।
सीएम योगी ने अटल जी की प्रसिद्ध कविता ‘कदम मिलाकर चलना होगा’ का उल्लेख करते हुए कहा कि यह आयोजन अटल जी के योगदान को याद करने का एक शानदार तरीका है। उन्होंने युवाओं से प्रेरणा लेने की अपील करते हुए कहा कि अगर हम एकजुट होकर कदम से कदम मिलाकर चलेंगे तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त करना कठिन नहीं होगा।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। ‘अटल युवा महाकुम्भ’ में विभिन्न शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य अटल बिहारी वाजपेयी जी की विचारधारा और योगदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाना था।
This post is written by Abhijeet Kumar yadav