LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के मद्देनजर सपा के सुल्तानपुर प्रत्याशी से वहां के कार्यकर्ता बहुत परेशान हैं । इसको ध्यान में रखते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल बिना किसी पूर्व सूचना के सुल्तानपुर पहुंच गए। यहां उन्होंने डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की पर इस बैठक का कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया। वहीं बूथ वर्कर प्रत्याशी को लेकर अपना गुस्सा दर्शा चुके हैं।
सुल्तानपुर में सपा के स्थिति को जानते हुए भी प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया के लोगों को बेतुके बयान दिये। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता एक साथ मिलकर यहां के कैंडिडेट को जिताने के लिए कोई केर-कसर बाकी नहीं रक रहे हैं और हमारा प्रत्याशी ही यहां से चुनाव जीतेगा। वह यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में 70 सीटें जीत रहे हैं। पर जमीनी हकीकत देखें तो सपा के प्रत्याशी जमीन स्तर पर उतर ही नहीं रहे हैं और अपने गाड़ी का शीशा ऊपर करके क्षेत्रों में जा रहे हैं और फोन पर लगे रहते हैं।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष से जब मीडिया के लोगों ने पूछा कि वह प्रदेश के कौन सी सीट को छोड़ रहे हैं तो इस सवाल का जवाब देते हुए बोले कि उधर से हवा आ रही है, समय आने पर आपको बता दिया जाएगा। सुलतानपुर से तो जीत ही रहे हैं। उन्होंने कहा भाजपा को हराने के लिए इंडी गठबंधन पूरी तरह मजबूती से चुनावी मैदान पर खड़ा है और मुकाबला कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस देश से भारतीय जनता पार्टी, एनडीए को खत्म करने के लिए और भारतीय संविधान को बचाने के लिए लोकत्रंत का जो गला सरकार घोंट रही है, ओबीसी-एससी के साथ जो दुर्व्यवहार हो रहा है उन्हीं सब मुद्दों को लेकर 2024 का चुनाव इंडी अलायंस लड़ रहा है।
श्याम लाल ने कहा कि इंडी गठबंधन पूरे बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।आगे कहा कि इनका जो 400 पार का नारा है भारतीय संविधान को खत्म कर उसे परिवर्तित करने का नारा है। देश की जनता जो वास्तव में वंचित और पीड़ित है वो बाबा साहब के संविधान को बचाने के लिए तत्पर है और इंडिया अलायंस के लिए मतदान कर रहे हैं। भाजपा पर हमलावर रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि आप पार्लियामेंट की पूरी सूची उठाकर देख लीजिए जो कैंडीडेट्स संसद में हैं उनमें सबसे अधिक अपराधी भारतीय जनता पार्टी के चुनाव मैदान में हैं।