1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Up News: वाराणसी में सख्त निगरानी के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा में 3.39 लाख छात्र होंगे शामिल

Up News: वाराणसी में सख्त निगरानी के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा में 3.39 लाख छात्र होंगे शामिल

 यूपी में पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा निरंतर चल रही है ,जिसके लिए वाराणसी में सतर्कता बरती जा रही है। इस दौरान जिले में तीन दिन में साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में पुलिस व प्रशासन की ओर से सुचारु रुप से परीक्षा को करवाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
Up News: वाराणसी में सख्त निगरानी के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा में 3.39 लाख छात्र होंगे शामिल

Up News:  यूपी में पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा निरंतर चल रही है ,जिसके लिए वाराणसी में सतर्कता बरती जा रही है। इस दौरान जिले में तीन दिन में साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।

ऐसे में पुलिस व प्रशासन की ओर से सुचारु रुप से परीक्षा को करवाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

आपको बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा को ध्यान में रखते हुए कैंट रेलवे स्टेशन पर भी तैयारियां तेज हो गई हैं। परीक्षा के लिए हर दिन 68 हजार अभ्यर्थियों की जुटान होगी।

इस दौरान सुऱक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने एक बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संपूर्ण जानकारी दी।

अधिकारियों को दिए गए निर्देश

परीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित गए कि प्लेटफार्म पर अनावश्यक वस्तुओं को न रखे । कुछ सडकों पर बैरिकेडिंग होगी ताकि पार्सल घर तक लाने में वाहन सर्कुलेटिंग एरिया में न आने पाएं।

इस दौरान अधिक से अधिक जनरल टिकट काउंटर संचालित किए जाएं ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सडकों पर पुलिस कार्यकर्ता तैनात रहेंगे। इसके साथ ही लाउडहेलर समेत अन्य उपकरण को दुरुस्त कराया जा रहा है।

अनावश्यक भीड़ एकत्रित ना हो उसके कंट्रोल करने के उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। उत्तरप्रदेश के कुछ जिलें जैसे- जौनपुर, बलिया, प्रयागराज, प्रतापगढ़, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर समेत हरियाणा व मध्य प्रदेश से प्रतिदिन 68 हजार अभ्यर्थियों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

परीक्षा के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स को किया तैनात

आपको बता दें कि परीक्षा में व्यवस्था सुचारु रुप से बनाए रखने के लिए यूपी पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को तैनात किया गया। इस दौरान पिछले 12 वर्षों में पेपर लीक और सॉल्वर गैंग जैसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल 1,500 से अधिक व्यक्तियों पर स्पेशल टास्क फोर्स की टीम एक्टिव रूप से निगरानी रख रही है।

सुविधाओं को एक बेहतर दिशा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 48 लाख अभ्यर्थियों का आधार सत्यापन पहले ही पूरा हो चुका है, जबकि शेष सत्यापन अभी जारी है।

इसके अतिरिक्त, संदिग्ध अभ्यर्थियों की पहचान के लिए परीक्षा केंद्रों पर ईकेवाईसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि परीक्षा के बाद भी जांच भी की जा सकें।

इसके साथ ही परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ने मंगलवार से ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करना शुरू कर दिया है।

परीक्षा के से कुछ दिन पहले ही सभी अभ्यर्थियों के एडमित कार्ड जारी कर दिए गए है, जिससे परीक्षा तिथियों से तीन दिन पहले अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकें।

This post is written by PRIYA TOMAR 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...