(औरैया से संवाददाता अनुराग मिश्रा की रिपोर्ट)
औरैया में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां दो गाड़ियों में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे कई लोग गंभीर लोग रुप से घायल हो गए। दरअसल ये पूरा मामला एरवाकटरा थाना क्षेत्र के बूढ़े बाबा मंदिर का है जहां पर स्कॉर्पियो गाड़ी और ब्रेजा गाड़ी आपस में टकरा गई। इस बड़े हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बता दें कि औरैया में स्कॉर्पियो गाड़ी और ब्रेजा गाड़ी में हुई टक्कर में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस की जांच में गाड़ी सिरसागंज के कन्नौज से बिधूना बारात में शामिल होने जा रही थी। इसी दौरान बड़ा हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।