Site icon UP की बात

Noida Ki Baat: घटिया निर्माण पर प्राधिकरण सख्त, ठेका कंपनी पर 10 लाख का जुर्माना

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने गुणवत्ता में लापरवाही बरतने पर कड़ा कदम उठाते हुए सेक्टर 15 में नाले के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने वाली कंपनी पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यही नहीं, कंपनी को 2 साल के लिए ब्लैकलिस्ट भी कर दिया गया है।

2022 में मिला था 1.17 करोड़ का टेंडर

बताया जा रहा है कि यह निर्माण कार्य 1.17 करोड़ रुपये की लागत से होना था, जिसके लिए टेंडर वर्ष 2022 में जारी किया गया था। लेकिन निर्माण में नियमों और गुणवत्ता मानकों की अनदेखी की गई, जिससे प्राधिकरण को सख्त कदम उठाने पड़े।

अधिकारियों की भूमिका पर उठे सवाल

इस मामले में केवल ठेका कंपनी ही नहीं, बल्कि वर्क सर्कल के जूनियर इंजीनियर (JE) और अन्य संबंधित अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। जांच के बाद इन अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

Exit mobile version