यूपी में आम चुनाव के परिणाम के बाद एक बार फिर से विधानसभा उपचुनाव को लेकर पारा चढ़ चुका है। वहीं अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के समक्ष एक बार फिर से सीएम योगी की चुनौती होने वाली है।
सपा ने यूपी में आगामी उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। ऐसे में सपा ने सोमवार को अपने चुनाव प्रभारियों की सूची को जारी कर दिया है। जिसमें कोटहरी में शिवपाल सिंह यादव को प्रभारी बनाया गया है, मिल्कीपुर की जिम्मेदारी अवधेश प्रसाद को दी गई है। बता दें कि सपा ने यूपी के सभी 10 सीटों परहोने वाले उपचुनाव को लेकर अपने प्रभारियों की जिम्मेदारी को तय कर दिया है।
वहीं सपा के प्रभारियों के फैसले के बाद यहल तय हो गया है कि अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में यूपी सीएम योगी और सपा सासंद अवधेश आमने-सामने सियासी मैदान में होंगे। गौरतलब है कि यूपी में होने वाले उपचुनाव के लिए 10 सीटों में से 2 सीटों की जिम्मेदारी योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों में ले रखी है।
सीएम योगी ने जिन दो सीटों की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली है उनमें अयोध्या की मिल्कीपुर सीट और अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट शामिल है। वहीं इन दोनों ही सीटों पर सपा ने भी अपने प्रभारियों के नाम का ऐलान कर दिया है। अब प्रभारियों के नाम का ऐलान होने के बाद फिर से सियासी जंग सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है।
दरअसल, इस चुनाव में एक बार फिर सीएम योगी का सियासी मुकाबला अवधेश प्रसाद के साथ हो गया है। जिसकी वजह यह है कि दोनों को एक ही सीट की जिम्मेदारी मिली है। दोनों ही नेताओं को अयोध्या की मिल्कीपुर सीट की जिम्मेदारी ली है। ऐसे में अब एक बार फिर से अयोध्या में सियासी पारा हाई होने जा रहा है।