1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS: अयोध्या सासंद बोले अयोध्या जमीन खरीद की हो जांच, लगाया भाजपा पर आरोप

UP NEWS: अयोध्या सासंद बोले अयोध्या जमीन खरीद की हो जांच, लगाया भाजपा पर आरोप

अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने अयोध्या में जमीन खरीद में अनियमितता के मुद्दे को संसद में उठाते हुए भाजपा पर आरोप लगाया है। ऐसे में अयोध्या सासंद ने सासंदों से यह मांग की कि इसके लिए संयुक्त समिति बनाकार जमीन खरीद मामले की जांच हो। आगे उन्होंने कहा कि एक जमीन थी जो 2 करोड़ की थी और 2 घंटे के बाद 18 करोड़ में बेंची गई। इश जमान को खरीदने वाला कोई और नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP NEWS: अयोध्या सासंद बोले अयोध्या जमीन खरीद की हो जांच, लगाया भाजपा पर आरोप

अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने अयोध्या में जमीन खरीद में अनियमितता के मुद्दे को संसद में उठाते हुए भाजपा पर आरोप लगाया है। ऐसे में अयोध्या सासंद ने सासंदों से यह मांग की कि इसके लिए संयुक्त समिति बनाकार जमीन खरीद मामले की जांच हो। आगे उन्होंने कहा कि एक जमीन थी जो 2 करोड़ की थी और 2 घंटे के बाद 18 करोड़ में बेंची गई। इश जमान को खरीदने वाला कोई और नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं।

लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि, हाईकोर्ट ने जब अयोध्या में मंदिर निर्माण का आदेश दिया था तो बहुत बड़े स्तर पर जमीनों की खरीद फरोख्त की गई थी। जमीनों में घोटाले की बीज बोए गए। जिसने आम किसानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया। इसलिए जनता इनसे नाराज है।

पीढ़ियों के बनाए मकान को खा गए बुलडोजर

सपा सासंद अवधेश ने कहा कि अयोध्या में लोगों के दो-दो पीढ़ियों ने मिलकर मकान बनवाया और सरकार ने बुलडोजर लगाकर मकान को ढहा दिया। बच्चे चिलचिलाते थे, महिलाएं और बुजुर्ग अपनी किस्मत पर रोते हैं। आज इस सदन में अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि मकान ढहाने और बुलडोजर चलाने से 3 लोगों की मौत हो गई। इन्हीं सब कारणों से भाजपा को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है।

सत्ता में आने के 24 घंटे में अग्निवीर बंद करेंगे

गौरतलब है कि इससे पहले 26 फरवरी को संसद पहुंचे सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा सेना के जवानों को लेकर कहा था कि- मुझे ये कहते हुए गर्व है कि हमारी सेना का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। पर, अफसोस है कि भाजपा की सरकार ने अग्निवीर योजना की व्यवस्था की, इससे ज्यादा अपमान सेना का नहीं हो सकता है। जब INDI गठबंधन की सरकार आएगी तो हम 24 घंटों में इस योजना को खत्म करके सामान्य भर्ती शुरू करेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...